scorecardresearch

Gold Price: सोने में 500 रुपये की तेजी, चांदी भी 400 रुपये बढ़ी, ग्लोबल मार्केट की रैली का असर

Gold Rates Today: भारतीय बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 500 रुपये बढ़कर 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 400 रुपये बढ़कर 83,500 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची.

Gold Rates Today: भारतीय बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 500 रुपये बढ़कर 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 400 रुपये बढ़कर 83,500 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Gold price today, सोना 79 हजार के नीचे, gold demand fall, global gold trends, सोने की कीमत गिरावट, MCX gold futures

Gold and Silver Rates Today : भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के भावों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Silver Rate Today : भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी, दोनों के भाव में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. सोने का भाव जहां 500 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गया, वहीं चांदी के रेट में 400 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली.  एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं की कीमतों में आया उछाल घरेलू बाजार में सोने-चांदी के भाव में आई इस तेजी की बड़ी वजह है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की तरफ से आने वाले दिनों में भी इस तेजी के जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं. 

दिल्ली में सोने-चांदी का भाव

देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव (Gold Rate Today) गुरुवार को 500 रुपये की तेजी के साथ 72,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी सेशन के दौरान 71,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी गुरुवार को 400 रुपये बढ़कर 83,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि पिछले कारोबारी सेशन में सिल्वर का क्लोजिंग रेट 83,100 रुपये प्रति किलो रहा था. 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की वजह से देश के कमोडिटी मार्केट आंशिक रूप से बंद रहे थे. 

Advertisment

Also read : Axis MF NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड का निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च, ओपन-क्लोजिंग डेट, एग्जिट लोड समेत हर डिटेल

विदेशी बाजारों से मिल रहे तेजी के संकेत : सौमिल गांधी 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज़) सौमिल गांधी के मुताबिक विदेशी बाजारों से मिल रहे तेजी के संकेतों के कारण ही गुरुवार को दिल्ली के बाजार में 24 कैरेट स्पॉट गोल्ड की कीमत 500 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गई. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो कॉमेक्स (Comex) में सोना 2,304 अमेरिकी डॉलर (USD) प्रति औंस से भाव पर बिक रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 16 अमेरिकी डॉलर ज्यादा है. सौमिल का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला भी गुरुवार को आई इस तेजी की एक वजह है. इसके अलावा यूएस फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) भविष्य में ब्याज दरें घटाने का कोई खाका पेश करने में भी नाकाम रहे. इससे गोल्ड में ट्रेडर्स की दिलचस्पी और भी बढ़ गई. इसके अलावा फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिन की पॉलिसी मीटिंग के के बाद यूएस ट्रेजरी यील्ड (US Treasury yields) और अमेरिकी डॉलर में गिरावट भी देखने मिली, जिससे सोने में और मजबूती आई है.

Also read : NPS vs PPF: एनपीएस और पीपीएफ में कौन है बेहतर? रिटायरमेंट के लिए किसमें करें निवेश

रोजगार के आंकड़ों का इंतजार : त्रिवेदी

ग्लोबल मार्केट में चांदी भी 26.39 डॉलर प्रति औंस के बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 26.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती नजर आई. सोने-चांदी पर भविष्य की संभावनाओं (Gold Outlook) की चर्चा करते हुए एलकेपी सिक्योरिटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट एवं रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी का कहना है कि निवेशकों को अब अमेरिका के गैर-कृषि क्षेत्र से जुड़े रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़ों का इंतजार है, जिससे सोने-चांदी की कीमतों के भविष्य के रुझान के बारे में और ज्यादा संकेत मिलेंगे.

Gold Rate Gold Gold Outlook Silver Rate Today Gold Rate Today