/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/dt6go7cvbZG7NSwlm8bU.jpg)
Axis Mutual Fund NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नयी ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च करने का एलान किया है. (Image : Financial Express)
Axis Mutual Fund launches Axis Nifty Bank Index Fund: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नयी ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च करने का एलान किया है. एक्सिस निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड के नाम से लॉन्च हो रही इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर 3 मई 2024 को खुल रहा है. यह इंडेक्स फंड निफ्टी बैंक टीआरआई ( Nifty Bank - Total Return Index) को ट्रैक करेगा. इस फंड में कम से कम निवेश 500 रुपये से शुरू होगा, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कोई भी रकम इनवेस्ट की जा सकेगी. एक्सिस म्यूचुअल फंड ने बताया है कि इस नए फंड के मैनेजर कार्तिक कुमार और आशीष नाइक होंगे. एनएफओ के बंद होने की तारीख 17 मई 2024 रखी गई है. एक्सिस निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकता है जो सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के लार्ज-कैप और मिड-कैप बैंकों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके इस सेक्टर की ग्रोथ का फायदा उठाना चाहते हैं.
एक्सिस निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड का एग्जिट लोड
एग्जिट लोड के मामले में एक्सिस निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड काफी किफायती है. इस स्कीम में यूनिट्स के आवंटन/निवेश की तारीख से 7 दिनों के भीतर रिडीम/स्विच आउट करने पर एग्जिट लोड (Exit Load) 0.25 फीसदी होगा. लेकिन आवंटन/निवेश की तारीख के 7 दिनों के बाद रिडीम/स्विच आउट करने पर इस स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं है. इस इंडेक्स में भारत के कुछ सबसे बड़े और सबसे अधिक लिक्विड बैंकिंग स्टॉक शामिल हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण सेगमेंट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Also read : NPS vs PPF: एनपीएस और पीपीएफ में कौन है बेहतर? रिटायरमेंट के लिए किसमें करें निवेश
बैंकिंग सेक्टर की डायनैमिक ग्रोथ का मिलेगा लाभ
एक्सिस म्यूचुअल फंड का कहना है कि उसके इस नए फंड का मकसद भारतीय बैंकिंग सेक्टर की डायनैमिक ग्रोथ का लाभ उठाना है. यह फंड निफ्टी बैंक TRI को ट्रैक करके अपने निवेशकों को भारतीय बैंकों की ग्रोथ स्टोरी में शामिल होकर उसका लाभ उठाने का मौका प्रदान करेगा. स्कीम के तहत लिक्विडिटी और एक्सपेंस की जरूरतों को पूरा करने के लिए नियमों का ध्यान रखते हुए डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश किया जा सकता है. निफ्टी बैंक इंडेक्स को हर छह महीने पर री-बैलेंस किया जाता है, ताकि इसमें उन बैंकों को शामिल किया जा सके, जो सेक्टर के प्रदर्शन को सबसे अच्छे ढंग से रिप्रेजेंट करते हैं.
देश की ग्रोथ स्टोरी से लाभ उठाने का मौका : गोपकुमार
एक्सिस म्यूचुअल फंड का संचालन करने वाली कंपनी एक्सिस एएमसी (Axis AMC) के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, ‘‘हमारे देश की आर्थिक प्रगति के अनेक कारण हैं और हमारी ग्रोथ स्टोरी में देश को दुनिया की प्रमुख आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ाने की क्षमता है. इस पृष्ठभूमि में ही देश के बैंकिंग सेक्टर ने अपने विकास और मजबूती का प्रदर्शन किया है. एक मजबूत रेगुलेटरी ढांचे और डिजिटल बैंकिंग को तेजी से अपनाने की वजह से यह सेक्टर लगातार विस्तार के लिए अच्छी पोजिशन में है. एक्सिस निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड निवेशकों को ग्रोथ के इस अवसर का लाभ उठाने का बड़ा मौका दे रहा है. इनोवेशन पर ज़ोर देने और गवर्नेंस के सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड का पालन करने से भी बैंकिंग सेक्टर को बहुत फायदा मिला है. यही वजह है कि आज हम भारत के बैंकिंग परिदृश्य को एक नई पहचान देने वाले ट्रेंड्स का लाभ उठाने की स्थिति में हैं.’’ एक्सिस एएमसी के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर आशीष गुप्ता का कहना है कि ‘‘यह फंड निवेशकों के लिए बैंकिंग क्षेत्र में निवेश करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. बैंकिंग सेक्टर देश के आर्थिक विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.’’
इस फंड का उद्देश्य अपने निवेशकों को निफ्टी बैंक टीआरआई के टोटल रिटर्न के अनुरूप प्री-एक्सपेंस रिटर्न देना है. हालांकि इस रिटर्न में ट्रैकिंग एरर भी हो सकते हैं. एक्सिस म्यूचुअल फंड की तरफ से इस एनएफओ के लॉन्च का एलान करते समय यह डिस्क्लेमर भी दिया गया है कि इस स्कीम में निवेश के उद्देश्यों को हासिल करने की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है.
(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी तरह के निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ावों का असर पड़ता है, इसलिए निवेश से पहले उससे जुड़ी सभी बातों और रिस्क को अच्छी तरह समझ लें और कोई भी फैसला करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें. फाइनेंशियल एक्सप्रेस निवेश से जुड़े आपके किसी भी फैसले के लिए जिम्मेदार नहीं है.)