scorecardresearch

Gold Price: सोना 300 रुपये हुआ महंगा, चांदी का भाव भी 400 रुपये बढ़ा

Gold Price Today : दिल्ली में शुक्रवार को सोना 300 रुपये उछलकर 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 3,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Price Today : दिल्ली में शुक्रवार को सोना 300 रुपये उछलकर 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 3,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold And Silver Rate Today

Silver Price Today : दिल्ली में चांदी की कीमत शुक्रवार को 400 रुपये बढ़कर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. (Photo : pixabay)

Gold, Silver Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रीसियस मेटल के भाव में मजबूत रूख के बीच दिल्ली में शुक्रवार को सोने के भाव में 300 रुपये उछाल देखने को मिली और यह 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 3,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये बढ़कर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 2,050 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 24.45 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,050 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो वैश्विक बाजारों में पिछले बंद से 13 अमेरिकी डॉलर अधिक है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि तीसरी तिमाही में अमेरिकी विकास दर गुरुवार को कम होने के बाद डॉलर इंडेक्स अगस्त की शुरुआत से अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई.

Advertisment

Also Read : क्रिसमस के बाद इन 8 शेयरों में शुरू होगी ट्रेडिंग, पहले ही दिन मिल सकता है 136% रिटर्न, आपने किया आवेदन?

वायदा सोना हुआ मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का भाव 206 रुपये बढ़कर 62,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 206 रुपये या 0.42 फीसदी बढ़कर 62,763 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, इसमें 15,325 लॉट का कारोबार हुआ. जानकारों ने कहा कि सटोरियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाए जाने से सोने के भाव में उछाल देखने को मिला. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.51 फीसदी बढ़कर 2,061.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया.

Also Read : Top 10 Tax Saving ELSS in 2023 : एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले ELSS फंड, टैक्स सेविंग के साथ 35% तक दिया मुनाफा

वायदा चांदी में भी आई तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण प्रतिभागियों ने अपने सौदे बढ़ाए जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 339 रुपये बढ़कर 75,765 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत अनुबंध 15,272 लॉट में 339 रुपये या 0.45 फीसदी बढ़कर 75,765 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन के कारण हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.63 फीसदी बढ़कर 24.74 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

Gold Rate Today Silver Rate Today