scorecardresearch

Gold Price: सोने का भाव 200 रुपये बढ़ा, चांदी भी 700 रुपये हुई मंहगी

Gold Price Today: दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपये की बढ़कर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,250 रुपये पर बंद हुआ था.

Gold Price Today: दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपये की बढ़कर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,250 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold and Silver Rate today

Silver Price Today: चांदी की कीमत भी 700 रुपये उछलकर 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार का दिन भी तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में उछाल देखने को मिली. दिल्ली में सोने का भाव प्रति दस ग्राम 200 रुपये बढ़ गया और चांदी की कीमत भी इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन 700 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतर के लिए अंतराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माना जा रहा है. दरअसल अेमेरिकी नीति निर्माताओं की नरम रुख वाली टिप्पणियों ने ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है.

दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें बढ़ी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली में स्पॉट गोल्ड (24 कैरेट) 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 200 रुपये अधिक है. वहीं चांदी की कीमत भी 700 रुपये उछलकर 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Advertisment

Also Read : Gold Hallmarking: कैस करें सोने के गहनों की शुद्धता की पहचान? चेक कीजिए हॉलमार्किंग से जुड़े ये 3 निशान

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा सोने का रूख

विदेशी बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,319 यूएस डॉलर पर चल कर रहा था जो पिछले बंद भाव की तुलना में 7 डॉलर अधिक है. इसी तरह चांदी का भाव भी मामूली रूप से बढ़कर 27.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 27.05 डॉलर प्रति औंस पर था.

Also read : नई मारुति स्विफ्ट कर देगी आपको सरप्राइज, खूबियों में पुरानी मॉडल से होगी काफी एडवांस

सौमिल गांधी ने कहा कि इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के संकेत मिलने से सोने की कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा पश्चिम एशिया में बढ़ रही जिओपलिटिकल टेंशन से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा. गाजा में लड़ाई को समाप्त करने के लिए हमास समर्थित संघर्षविराम प्रस्ताव को इजरायल द्वारा अस्वीकार किए जाने से सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग बढ़ गई.

Gold Rate Today Silver Rate Today