/financial-express-hindi/media/media_files/4byxSBUuZ0DVlPzne3vU.jpg)
2018 में मारुति सुजुकी ने तीसरी जनरेशन वाली स्विफ्ट पेश की थी. (Image: Maruti, altered by FE)
2024 Maruti Suzuki Swift vs Old Model: मारुति सुजुकी इस हफ्ते अपनी चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी अपनी नई कार को भारतीय बाजार में गुरूवार 9 मई को लॉन्च कर सकती है. कार निर्माता करीब 6 साल बाद स्विफ्ट को नए जनरेशन अपडेट के साथ पेश करने जा रही है. आखिरी बार 2018 में तीसरी जनरेशन वाली स्विफ्ट पेश की थी.
विदेशी बाजारों में जैसे जापान और ब्रिटेन में पहले ही नई स्विफ्ट आ चुकी है. अब चौथी जनरेशन वाली हैचबैक को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट के लिए बुकिंग शुरू की जो फिलहाल जारी है. बताया जा रहा है कि नई मारुति स्विफ्ट कई नए फीचर मिलेंगे. पुरानी मॉडल के मुकाबले नई स्विफ्ट में मिलने वाले इन खूबियों के बारे में लॉन्च से पहले यहां देख लें.
एक्सटीरियर डिजाइन और डायमेंशन
डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होने के बावजूद चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट की स्टाइलिंग पहले की तुलना में अधिक शानदार है. नई कार के फ्रंट वाले हिस्से में नया बम्पर, रिडिजाइन रेडिएटर ग्रिल, नए हेडलैम्प और फॉग लैंप हैं. इसमें सुजुकी (S) सिंबल अब ग्रिल के बजाय सामने बम्पर के टॉप पर नजर आ रही है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो नई स्विफ्ट में शोल्डर लाइन, रियर डोर हैंडल और नए डिजाइन वाला अलॉय व्हील मिलते हैं. कार के रियर वाले हिस्से में में C-शेप पैटर्न वाला नया टेल-लैंप, रियर कैमरे के साथ टेलगेट और अपडेटेड बम्पर दिए गए हैं.
डायमेंशन की बात करें तो नई स्विफ्ट की लंबाई 3,860 मिमी है. इसकी चौड़ाई 1,735 मिमी और ऊंचाई 1,495 मिमी है. नई स्विफ्ट की तुलना में तीसरी जनरेशन वाली कार थोड़ी छोटी है. पुरानी मॉडल की तुलना में नई स्विफ्ट 15 मिमी लंबी, 40 मिमी संकरी और 30 मिमी ऊंची है, लेकिन व्हीलबेस 2,450 मिमी पर समान है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नई स्विफ्ट 5 वेरिएंट और 9 कलर विकल्प में आएगी.
इंटीरियर
इंटरनेट पर शेयर की जा रही लेटेस्ट तस्वीरों के मुताबिक फ्रॉन्क्स, ब्रेजा और बलेनो की तरह नई स्विफ्ट में अपडेटेड केबिन मिलेगा. केबिन के भीतर फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट यूनिट, इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे अपडेटेड सेंट्रल एयरकॉन वेंट, सर्कुलर नॉब्स की जगह नया HVAC स्विचगियर और मामूली बदलाव के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए होंगे. अपडेटेड डैशबोर्ड डिजाइन के अलावा, नई कार में नया अपहोल्स्ट्री (new upholstery) देखने को मिलेगा.
नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट, एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कनेक्टेड टेक वाला नया 9-इंच टचस्क्रीन शामिल होगा. इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एडवांस विंग मिरर जैसे तमाम इंक्वीपमेंट मिलने की उम्मीद है.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर की बात करें तो चौथी जनरेशन वाली मारुति स्विफ्ट 6 एयरबैग जैसे स्टैंडर्स फीचर से लैस होगी. साथ ही इसमें ESC और हिल स्टार्ट असिस्ट (hill start assist) जैसे स्टैंडर्स फीचर भी होंगे. पुरानी मॉडल को सिर्फ डबल एयरबैग के साथ पेश किया गया था.
इंजन स्पेक्स
नई स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इंजन स्पेक्स को लेकर देखने को मिलेगा. इसमें पावर जनरेशन के लिए 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड Z12E तकनीक आधारित पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 82bhp का पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स विकल्प मिल सकते हैं. पुरानी मॉडल में K12 चार-सिलेंडर इंजन मिलता है और यह इंजन नई मॉडल के मुकाबले अधिक ऑउटपुट देने में सक्षम है बाइजूद इसके पुरानी मॉडल से बेहतर नई स्विफ्ट माइलेज देने में सक्षम होगी. बताया जा रहा है कि ये माइलेज अपने सेगमेंट में सबसे अधिक (करीब 25.72 किमी प्रति लीटर) होगी.
देश में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है मारुति स्विफ्ट
स्विफ्ट ने 19 सालों का सफर पूरा कर लिया है. भारतीय बाजार में कंपनी ने साल 2005 में पहली बार इसे पेश किया था. लॉन्च के बाद से अबतक इसकी करीब 29 लाख यूनिट बिक चुकी है. पिछले वित्त वर्ष (FY24) के दौरान कंपनी की 1,95,321 स्विफ्ट कारें बिकी और बिक्री के मामले में ग्राहकों के बीच मारुति स्विफ्ट तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार बन गई.