/financial-express-hindi/media/media_files/Q0OefRqt5i5W8appaf13.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव मजबूती के साथ 2,363 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. (Image : FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में मजबूती देखने को मिली. सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 200 रुपये बढ़ गया तो चांदी की कीमत में 350 रुपये प्रति किलो उछल गई. कीमतों धातुओं की कीमत में तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव बढ़ा
दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 73,310 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 200 रुपये अधिक है. जबकि पिछले सत्र में सोना 73,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 350 रुपये चढ़कर 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सस्त के दौरान 93,050 रुपये पर थी.
Also read : Bajaj Freedom : देश की पहली CNG बाइक लॉन्च, कीमत 95000 रुपये से शुरू
अंतराष्ट्रीय बाजार में भी रही तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव मजबूती के साथ 2,363 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. जो पिछले बंद भाव से 7 डॉलर अधिक है. इसके अलावा चांदी का भाव बढ़कर 30.55 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि पिछले सत्र के दौरान यह 30.40 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था.
कीमती धातुओं की तेजी के लिए ये कारक हैं जिम्मेदार
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में तेज उछाल के बाद सोने और चांदी का भाव स्थिर बना हुआ हैं और दूसरे साप्ताहिक लाभ की राह पर हैं, जबकि निवेशक इस साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के लिए अमेरिकी रोजगार डेटा का इंतजार कर रहे हैं. दिलीप परमार के मुताबिक निराशाजनक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर तक मौद्रिक ढील देने की संभावना को भी बल दिया है, जिससे सोने की मांग में तेजी आई है और इसकी कीमतों में मामूली उछाल देखी गई.
जानकारों का कहना है कि स्वैप ट्रैंडर्स (swaps traders) अब सितंबर में अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की 70 फीसदी संभावना में जता रहे हैं. ऐसे में सोने के भाव में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की उम्मीद है. हालांकि फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज के प्रवीण सिंह ने कहा कि मजबूत जॉब रिपोर्ट सोने के भाव में फिर से नरमी ला सकती है.