/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/23/CYPopLgKUL7B9ZN1ksYY.jpg)
Gold Rate: इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 700 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो सोमवार को 78,600 रुपये पर बंद हुआ था. Photograph: (Reuters)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए मंगलवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ. मंगलवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 700 रुपये बढ़ गया. चांदी की कीमत भी लगातार दूसरे दिन उछल गई और यह 1,300 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई इस तेजी के लिए आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की ताजा लिवाली और रुपये के वैल्यू में गिरावट जिम्मेदार माना जा रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय कारकों के चलते कीमती धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है.
दिल्ली में सोना-चांदी हुआ महंगा
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को यह नरमी के साथ 79,000 रुपये पर बंद हुई थी. इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 700 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो सोमवार को 78,600 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत लगातार दूसरे दिन 1,300 रुपये उछलकर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में यह तेजी के साथ 90,700 रुपये पर बंद हुई थी.
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख और घरेलू मांग बढ़ने से सर्राफा कीमतों में तेजी आई. मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 85.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, क्योंकि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी कोषों की निकासी ने रुपये पर दबाव जारी रखा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रही तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस गोल्ड का भाव 0.28 फीसदी तेजी के साथ 2,654.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 0.73 फीसदी मजबूत होकर 30.81 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि मिश्रित संकेतों के बीच सोना 2,635 डॉलर के स्तर पर मंडरा रहा है. अमेरिकी के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के बारे में अनिश्चितता कुछ निवेश आकर्षित करती है और कीमती धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है.