scorecardresearch

SIP Winner : ये म्यूचुअल फंड स्कीम बनी 20 साल की चैंपियन, 1 लाख को बनाया 51 लाख, मंथली 5000 रुपये की एसआईपी ने बनाया करोड़पति

Nippon India Pharma Fund SIP Return : निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड का रेगुलर प्लान म्यूचुअल फंड मार्केट में 20 साल से भी पुरानी स्कीम है. इन 20 सालों में यह म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम रिटर्न देने में दूसरी हर इक्विटी म्यूचुअल फंड पर भारी पड़ी है.

Nippon India Pharma Fund SIP Return : निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड का रेगुलर प्लान म्यूचुअल फंड मार्केट में 20 साल से भी पुरानी स्कीम है. इन 20 सालों में यह म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम रिटर्न देने में दूसरी हर इक्विटी म्यूचुअल फंड पर भारी पड़ी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nippon India Pharma Fund, SIP Return, SIP Winner, एसआईपी, निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड

Pharma Fund : 20 साल से ज्यादा पुरानी इस स्‍कीम ने हर महीने 5000 रुपये बचाकर SIP करने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. (Freepik)

SIP Champion in 20 Years : निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड (Nippon India Pharma Fund) का रेगुलर प्लान म्यूचुअल फंड मार्केट में 20 साल से भी पुरानी स्कीम है. इन 20 सालों में यह म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम रिटर्न देने में दूसरी हर इक्विटी म्यूचुअल फंड पर भारी पड़ी है. यानी 20 साल में यह फंड एसआईपी रिटर्न देने में टॉपर है. 20 साल में इस फंड ने सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) करने वालों को करीब 20 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. वहीं लॉन्‍च के बाद से इस फंड का वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर रिटर्न 21 फीसदी सालाना से ज्‍यादा रहा है. 20 साल से ज्यादा पुरानी इस स्‍कीम ने हर महीने 5000 रुपये बचाकर SIP करने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. आज वे 1.25 करोड़ रुपये फंड के मालिक बन चुके होंगे.   

SIP Return : टॉप रेटिंग वाली टॉप स्कीम, जिसने रोज 150 रुपये बचाकर की एसआईपी, उसे मिले 2 करोड़, लम्प सम वालों को 31 गुना रिटर्न

Nippon India Pharma Fund AUM

Advertisment

निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड 5 जून, 2004 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे 20 साल पूरे हो गए हैं और अगले जून महीने में यह 21 साल का हो जाएगा. इक्विटी फार्मा कैटेगरी में शामिल इस स्‍कीम में निवेशकों का करीब 97 फीसदी फंड इक्विटी या इक्विटी रिलेटेड विकल्‍पों में लगाया जाता है. 30 नवंबर 2024 के अंत तक इस फंड का कुल एसेट्स 8638 करोड़ रुपये था. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.81% था. इस स्कीम के फंड मैनेजर शैलेश राज भान हैं. इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त निवेश और कम से कम 100 रुपये की SIP की जा सकती है. 

Mutual Fund Stars : म्यूचुअल फंड के उभरते सितारों में मोतीलाल ओसवाल एएमसी की 3 नई स्कीम, बेस्ट रिटर्न देने वाले एनएफओ में किया टॉप

निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड : SIP प्रदर्शन

20 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 19.89%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
20 साल में कुल निवेश : 12,00,000 रुपये (12 लाख रुपये)
20 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 1,22,15,062 रुपये (करीब 1.22 करोड़ रुपये)

निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड : लम्प सम प्रदर्शन

स्कीम के लिए लॉन्च डेट : 5 जून, 2004
लॉन्च के बाद से लम्प सम रिटर्न : 21.15% सालाना
लॉन्च पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 51,08,180 रुपये (करीब 51 लाख रुपये)

1 साल का रिटर्न : 35.25%
3 साल का रिटर्न : 18.94% सालाना
5 साल का रिटर्न : 27.44% सालाना

Top Return : साल 2024 में म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने किया टॉप, 10 साल से देती आ रही है 24% सालाना SIP रिटर्न

पोर्टफोलियो : टॉप स्टॉक्स

Sun Pharma : 13.52%
Divis Laban : 9.68%
Lupin : 7.61%
Cipla : 5.5%
Apollo Hospital : 5.13% 
Dr Reddy's Lab : 5.1%
Vijaya Diagnostic : 4.09%
Ajanta Phama : 3.36%
MedPlus Health Services : 3.23%
Gland Pharma : 3.02%

पोर्टफोलियो : टॉप सेक्टर्स

Pharma & Biotech : 75.01%
Healthcare Services : 18.29%
Retail : 3.23%
Miscellaneous: 0.41%

Mutual funds investment in 2025 : नए साल के लिए चुनें बेस्‍ट म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, निवेश के लिए पॉपुलर रहेंगे ये 6 ट्रेंड

फंड की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 

• यह फंड लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों का संयोजन है जिसका उद्देश्य लगातार बेहतर रिटर्न प्रदान करना है.

• फंड का निवेश इंडस्ट्री के सभी महत्वपूर्ण सेग्मेंट में फैला हुआ है - डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, ब्रांडेड और जेनेरिक, CRAMS (कांट्रैक्ट रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग) और हेल्थकेयर सर्विसेज - बीमा, अस्पताल, डायग्नोस्टिक्स.

• बाजार के महत्वपूर्ण सब सेग्मेंट के भीतर रिलेटिव वैल्यू निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण  पैरामीटर है.

• लो कैपिटल इंटेसिव सेक्टर जो बाजार की अस्थिरता से कम प्रभावित होता है, जिसमें अच्छी ग्रोथ की संभावना और डिसेंट कैश फ्लो होता है.

• हेल्थकेयर सर्विसेज के बारे में बढ़ती जागरूकता, घरेलू डेमोग्राफी से प्रेरित मांग की संभावनाएं, नए ग्रोथ एरिया - हेल्थकेयर सर्विसेज/आउटसोर्सिंग, स्पेशिएलिटी फार्मा प्रमुख चालक हैं.

किसके लिए बेहतर है फंड

जो लंबी अवधि में निवेश कर अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. जो मुख्य रूप से फार्मा और अन्य संबंधित कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करना चाहते हैं.

नोट :  किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से संबंधित सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.

SIP Return Pharma Funds Best Mutual Funds Equity Mutual Fund