/financial-express-hindi/media/media_files/C6wQOSBIK2MWAmT40tKu.jpg)
Silver Price Today: चांदी की कीमत भी 700 रुपये की गिरकर 81,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 81,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार का दिन गिरावट के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में नरमी देखने को मिली. सोने में करीब 150 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई, तो चांदी का भाव भी 700 रुपये किलो तक गिर गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि जब तक पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव और विदेशी बैंकों के ब्याज दर कटौती की उम्मीदें बनी रहेंगी, तब तक सोने के भाव में नरमी बने रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में सोने और चांदी का भाव गिरा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद विदेशी बाजारों में प्रीसियस मेटल्स की कीमतों में नरम रुख के बीच शुक्रवार को सोने का भाव दिल्ली में 150 रुपये घटकर 69,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 70,050 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 700 रुपये की गिरकर 81,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 81,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि विदेशी बाजारों में मजबूत के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की हाजिर कीमत 69,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी जो पिछले बंद भाव से 150 रुपये कम है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
विदेशी बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,287 डॉलर पर चल कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर कम है. इसी तरह चांदी के भाव भी गिरकर के साथ 26.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. जबकि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान यह 27.05 डॉलर प्रति औंस थे.
वायदा सोने का भाव गिरा
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 157 रुपये की गिरावट के साथ 69,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 157 रुपये यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 69,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 23,973 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,302 डॉलर प्रति औंस रह गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us