scorecardresearch

टोयोटा टेजर vs मारुति फ्रॉन्क्स; कॉम्पैक्ट SUV में कौन बेहतर? कीमत, फीचर्स देखकर करें फैसला

भारतीय बाजार में हाल ही में पेश की गई टोयोटा टेजर मारुति के फ्रॉन्क्स मॉडल पर आधारित है. कीमत के मामले में नई कार फ्रॉन्क्स को टक्कर देती है. इसके अलावा बाजार में उपलब्ध हुंडई एक्सटर से भी मुकाबला है.

भारतीय बाजार में हाल ही में पेश की गई टोयोटा टेजर मारुति के फ्रॉन्क्स मॉडल पर आधारित है. कीमत के मामले में नई कार फ्रॉन्क्स को टक्कर देती है. इसके अलावा बाजार में उपलब्ध हुंडई एक्सटर से भी मुकाबला है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Taisor vs Fronx vs Exter

नई टोयोटा टेजर का मारुति फ्रॉन्क्स, हुंडई एक्सटर जैसी गाड़ियों से है मुकाबला. (Image: Financial Express)

Toyota Urban Cruiser Taisor vs Maruti Suzuki Fronx vs Hyundai Exter: टोयोटा ने मारुति सुजुकी के आपसी सहयोग से अपनी एक और कार टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर (Toyota Urban Cruiser Taisor) भारतीय बाजार में पेश की. हाल ही में पेश की गई टोयोटा टेजर मारुति के फ्रॉन्क्स मॉडल पर आधारित है. नई टेजर टोयोटा की सबसे सस्ती सस्ती कार है. समान प्लेटफार्म पर होने के कारण दोनों में कई फीचर एक जैसे मिलते हैं.

नई टेजर का कीमत के मामले में भारतीय बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी फ्रॉन्स से मुकाबला है. इसके अलावा ये कार हुंडई की माइक्रो SUV को भी टक्कर देती नजर आ रही है. अगर आप इन दिनों टोयोटा टेजर, मारुति फ्रॉन्क्स या हुंडई एक्सटर, तीनों में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां दिए गए कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

Toyota Taisor vs Maruti Fronx: डायमेंशन

Advertisment

हम सभी इस बात से परिचित हैं कि टेजर मारुति फ्रॉन्क्स ऑधारित है. डायमेंशन की बात करें तो टेजर और फ्रॉन्क्स एक जैसे हैं. हुंडई एक्सटर का डायमेंशन दोनों से थोड़ा अलग है. नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.

डायमेंशन (mm)

Toyota Taisor

(mm)

Hyundai EXTER

(mm)

Maruti Fronx (mm)

लंबाई399538153995
चौड़ाई176517101765
ऊंचाई155016311550
व्हील बेस252024502520

टेजर और Fronx की तुलना में एक्सटर कम लंबी और चौड़ी है. ऊंचाई के मामले में दोनों गाड़ियों से आगे निकल जाती है. भारतीय बाजार में हाल ही पेश की गई टेजर और पिछले साल इसी महीने में लॉन्च Fronx की ऊंचाई 1550 मिमी है जबकि एक्सटर की ऊंचाई 1631 है. एक्सटर का व्हील बेस 2450 मिमी है जबकि Fronx और टेजर का व्हील बेस मामूली सा बड़ा 2 2520 मिमी है.

Also Read : FY24 में सबसे अधिक बिकी WagonR, टॉप 10 लिस्ट में बलेनो, स्विफ्ट, नेक्सॉन समेत ये गाड़ियां शामिल

Toyota Taisor vs Maruti Fronx: इंजन

Toyota Taisor

फ्रॉन्क्स आधारित टोयोटा टेजर में पांच मोटोटोन कलर विकल्प और तीन डबल टोन कलर विकल्प में उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर डुअल जेट और 1 लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन दिए गए हैं. यह कार पेट्रोल और CNG विकल्प में उपलब्ध है. इसी तरह फ्रॉन्क्स में भी दो इंजन विकल्प मिलते हैं. फ्रॉन्क्स और टेजर के 1.2 लीटर वाले इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प मिल रहा है. वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिल रहा है. इसके अलावा 1.2 लीटर इंजन के साथ फैक्ट्री-फिट CNG किट मिलती है. फ्रॉन्क्स भी कई कलर विकल्प में आती है.

fronx color option

Toyota Taisor vs Maruti Fronx: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई टोयोटा टेजर और फ्रॉन्क्स काफी हद तक एक जैसे हैं. इनमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर शामिल हैं. सेफ्टी के लिए टोयोटा टेजर में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिया गया है. वहीं कार में चाइल्ड सेफ्टी पर भी ध्यान दिया गया है. गाड़ी में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज भी दिया गया है. 

डिजाइन के मामले में टेजर और फ्रॉन्क्स, एक दूसरे से अलग हैं.टेजर में हनीकॉम्ब ग्रिल मिलती है. फ्रॉन्क्स के थ्री-पॉट डिजाइन की तुलना में टोयोटा के इस कार में डीआरएल अधिक स्लीकर हैं. पीछे की ओर टेजर में फिर से स्लीक टेल लैंप्स मिलते हैं, जो जुड़े हुए हैं. डिजाइन एलीमेंट में फर्क आपको मामूली लग सकते हैं, लेकिन ये सभी टोयोटा टेजर को एक फ्रेश लुक देते हैं, जो इसे मारुति सुजुकी के फ्रॉन्क्स से अलग करने के लिए पर्याप्त है.

Also Read : RBI का बड़ा एलान, अब सीधे UPI से जमा कर सकेंगे कैश, जल्द शुरू होगी सुविधा

Toyota Taisor vs Maruti Fronx: कीमत

फ्रॉन्क्स के बेस वेरिएंट की कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके टॉप वेरिएंट को 12.87 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) में खरीदा जा सकेगा. सभी वेरिएंट की कीमतें यहां देख सकते हैं.

क्रमांकवेरिएंटकीमत
1FRONX Sigma 1.2L 5MT₹ 7 51 500
2FRONX Delta 1.2L 5MT₹ 8 37 500
3FRONX Sigma 1.2L 5MT CNG₹ 8 46 500
4FRONX Delta+ 1.2L 5MT₹ 8 77 500
5FRONX Delta 1.2L AGS₹ 8 87 500
6FRONX Delta+ 1.2L AGS₹ 9 27 500
7FRONX Delta 1.2L 5MT CNG₹ 9 32 500
8FRONX Delta+ 1.0LTurbo Smart Hybrid 5MT₹ 9 72 500
9FRONX Zeta 1.0LTurbo Smart Hybrid 5MT₹ 10 55 500
10FRONX Alpha 1.0LTurbo Smart Hybrid 5MT₹ 11 47 500
11FRONX Zeta 1.0LTurbo Smart Hybrid 6AT₹ 11 95 500
12FRONX Alpha 1.0LTurbo Smart Hybrid 6AT₹ 12 87 500

मारुति सुजुकी Fronx को CNG वर्जन में भी उपलब्ध है. S-CNG ट्रिम में कंपनी इसे 2 वेरिएंट-सिग्मा और डेल्टा में पेश कर रही है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये के बीच है. Fronx S-CNG वर्जन की कीमत समान पेट्रोल मैनुअल वर्जन के मुकाबले करीब 95,000 रुपये अधिक है.

वहीं Fronx आधारित नई टेजर के बेस वेरिएंट की कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.87 लाख रुपये (एक्सशोरूम) पर खरीदा जा सकेगी. टेजर भी CNG वर्जन के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 8.71 लाख (एक्स-शोरुम) है.

Gradeवेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
1E MT-5MT7,73,500
2S - 5MT8,59,500
3S+ -5MT8,99,500
4S -5AMT9,12,500
5S+ 5AMT9,52,500
6G 1.0L Turbo 5MT10,55,500
7V 1.0L Turbo 5MT11,47,500
8G 1.0L Turbo 6AMT11,95,500
9V 1.0L Turbo 6AMT12,87,500
10E - 5MT (CNG)8,71,500

यहां पहले ही हमने आपको एक्सटर के डायमेंशन का जिक्र कर दिया है. दरअसल हुडई की ये माइक्रो SUV फ्रॉन्क्स और टेजर के प्राइस रेंज में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में एक्सटर की कीमत 6.13 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट को 10.28 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. फ्रॉन्क्स और टेजर की तरह यह कार भी CNG वर्जन में उपलब्ध है. वेरिएंट के आधार पर कीमतों का ब्योरा नीचे देख सकते हैं.

वेरिएंटकीमत
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - EX₹ 6 12 800
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - EX (O)₹ 6 48 300
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - S₹ 7 50 300
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - S (O)₹ 7 65 300
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - S₹ 8 22 900
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX₹ 8 23 300
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX Dual Tone₹ 8 47 300
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O)₹ 8 87 300
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX₹ 8 90 300
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX Dual Tone₹ 9 15 300
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O)₹ 9 54 300
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect₹ 9 55 900
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect Dual Tone₹ 9 70 900
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O) Connect₹ 9 99 999
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O) Connect Dual Tone₹ 10 27 900
1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER - S CNG₹ 8 43 300
1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER - SX CNG₹ 9 16 300

(नोट: कारों की कीमतें और वेरिएंट बिना किसी पूर्व सूचना के बदल सकते हैं. कृपया कार बुक करने से पहले अपने नजदीकी हुंडई शोरुम से लेटेस्ट प्राइस और वेरिएंट की जानकारी हासिल कर लें.)

Hyundai Exter Maruti Suzuki Fronx