/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/fJYNZiXouSaTVI5Oevd7.jpg)
Gold Rate: स दौरान 99.5% प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 170 रुपये घटकर 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 77,900 रुपये पर था. Photograph: (Express Archive)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में नरमी देखी गई. सोने का भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई और यह प्रति दस ग्राम 170 रुपये घटकर 78,130 रुपये पर आ गया. चांदी की कीमत लगातार दूसरे दि घटी और यह 1,850 रुपये प्रति किलो लुढ़कर 88,150 रुपये आ गई. व्यापारियों का कहना है कि घरेलू बाजार में ज्वेलर्स की ओर से मांग में कमी आने के कारम सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई है.
दिल्ली में सोने-चांदी हुआ सस्ता
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव लगातार तीसरे दिन घटकर 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. शुक्रवार को इसमें प्रति दस ग्राम 170 रुपये की गिरावट आई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक ज्वैलर्स और स्टॉकिस्टों के कमजोर रुख के कारण सोने के कीमतों में नरमी आई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गुरूवार को यह 78,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. इस दौरान 99.5% प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 170 रुपये घटकर 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 77,900 रुपये पर था. वहीं चांदी की कीमत भी लागातार दूसरे दिन घटी और यह 1,850 रुपये लुढ़ककर 88,150 रुपये प्रति किलो पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में गुरूवार को यह 90,000 रुपये पर थी.
हफ्तेभर कैसा रहा सोने-चांदी का रूख
- सोमवार - सोना 1,150 रुपये लुढ़का, चांदी में 300 रुपये की गिरावट
- मंगलवार - सोना 950 रुपये चढ़ा, चांदी 1,000 रुपये टूटी
- बुधवार - सोने में 200 रुपये की गिरावट, चांदी 500 रुपये तेज
- गुरूवार - सोना 800 रुपये टूटा, चांदी 2,000 रुपये लुढ़की
- शुक्रवार - सोना 170 रुपये टूटा, चांदी का भाव 1,850 रुपये घटा
मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के दौरान सोने के भाव में कुल मिलाकर 1370 रुपये प्रति दस ग्राम घटी. वहीं चांदी की कीमतों में सप्ताह के दौरान बुधवार को छोड़कर कुल मिलाकर 4650 रुपये की गिरावट देखी गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी 2024 डिलीवरी वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 50 रुपये या 0.07 फीसदी तेजी के साथ शुक्रवार को 75,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. मार्च 2025 डिलीवरी वाले फ्यूचर सिल्वर का भाव पर 647 रुपये या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 86,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 13.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,621.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव 0.41 फीसदी नरमी के साथ 29.29 प्रति औंस पर चल रहा था.
सर्राफा बाजार में आगे कैसा रहेगा रुझान
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कॉमेक्स में 2,600 डॉलर के स्तर पर सोने में मामूली खरीदारी देखी गई. इसके साथ ही घरेलू एमसीएक्स बाजार में 75,500 रुपये के स्तर ने अस्थायी समर्थन के रूप में काम किया. ब्याज दर चक्र के आसपास अनिश्चितताओं के कारण गति अस्थिर बनी हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि फेडरल रिजर्व ने दरें कम रखने का फैसला किया है, लेकिन इसके अनुमानों ने आगे चलकर ब्याज दरों में कम कटौती का संकेत दिया है, जिसने पिछले दो दिनों से सोने की कीमतों पर दबाव बनाए रखा है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशक अब से कुछ देर में आने वाले कोर पर्सनल कंज्यूम्पशन एक्सपेंडिचर्स (पीसीई) आंकड़ों पर नजर रखेंगे. अगर वास्तविक आंकड़े अनुमान से अधिक आए तो कीमती धातुओं के शेयरों में अधिक बिकवाली देखी जाएगी. ऐसे में इसकी कीमतों में नरमी देखने को मिली सकती है.
कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक कॉमेक्स में फ्यूचर्स गोल्ड के भाव में मामूली सुधार हुआ और शुक्रवार को प्रति औंस 2,620 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा था, लेकिन अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की संभावनाओं के बीच सप्ताह के अंत में सोने के भाव में नरमी आने की उम्मीद है. ब्याज दर में कटौती के बावजूद फेड चेयरमैन पावेल ने महंगाई दर में निरंतर प्रगति पर जोर दिया, जिससे आगे और आसानी की उम्मीदें कम हो गईं. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मजबूत आर्थिक आंकड़ों ने आगामी ब्याज दर में कटौती के मामले को और कमजोर कर दिया है.