/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Q0OefRqt5i5W8appaf13.jpg)
Gold Rate: इस दौरान 99.5% प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 100 रुपये घटकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए मंगलवार का दिन मिला जुला रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत घट गई तो चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली, जिससे यह 90 हजार रुपये के लेवल को पर कर गई. फ्यूचर्स ट्रेडिंग में MCX पर सोना तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था और कामेक्स पर गोल्ड स्थिर बना रहा. चांदी की बात करें तो फ्यूचर्स ट्रेडिंग में ये MCX और कामेक्स, दोनों में नरमी के साथ ट्रेड कर रही थी.
सोना हुआ सस्ता, चांदी का दाम लगातार 5वें दिन बढ़ा
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 100 रुपये घटकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को यह 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5% प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 100 रुपये घटकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है और यह 500 रुपये बढ़कर 90,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. जबकि पिछले दिन यह 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.
फ्यूचर्स ट्रेडिंग की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी 2025 डिलीवरी वाले गोल्ड का भाव 35 रुपये या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 76,179 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, मार्च 2025 डिलीवरी वाले सिल्वर चांदी की कीमत 87 रुपये या 0.1 फीसदी की नरमी के साथ 89,031 रुपये प्रति किलो पर आ गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस गोल्ड का भाव 2,628.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है. दूसरी ओर, चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 0.13 फीसदी नरमी के साथ 30.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज़ के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर का मानना है कि कम कारोबारी सत्रों वाले इस सफ्ताह के दौरान सोने की कीमतें पिछले हफ्ते की गिरावट को संभालने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन विदेशी बाजार में डॉलर की मजबूती के कारण उन पर दबाव बना हुआ है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का मानना है क ने बताया कि इस हफ्ते क्रिसमस की छुट्टी के कारण ट्रेडिंग वॉल्यूम कम है. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को डॉलर में आई बढ़त की वजह से कीमती धातुओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
ये सोने-चांदी के भाव पर डाल सकते हैं असर
Mirae Asset Sharekhan के फंडामेंटल करेंसीज और कमोडिटीज एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण सिंह ने कहा कि सोने का व्यापार अन्य कमोडिटीज के साथ मिलकर हो रहा है और वर्तमान में यह स्थिरता की स्थिति में है, क्योंकि बाजार में तरलता (liquidity) कम है. उन्होंने कहा कि निवेशक फिलाडेल्फिया फेड का नॉन-मैन्युफैक्चरिंग (Philadelphia Fed non-manufacturing) और रिचमंड मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स (Richmond manufacturing indices) जैसे कई अहम अमेरिकी डेटा का इंतजार कर रहे हैं. ये आंकड़े सोने और चांदी की कीमतों पर भविष्य में प्रभाव डाल सकते हैं.