scorecardresearch

Bajaj Finserv NFO: बजाज फिनसर्व के न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन शुरू, इस टैक्स सेविंग ELSS में क्या है खास, आपको करना चाहिए निवेश?

Bajaj Finserv ELSS NFO : बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम एएफओ में सब्सक्रिप्शन 24 दिसंबर 2024 से खुल गया है. यह स्कीम वेल्थ क्रिएशन के साथ ही टैक्स सेविंग का बेनिफिट भी देती है.

Bajaj Finserv ELSS NFO : बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम एएफओ में सब्सक्रिप्शन 24 दिसंबर 2024 से खुल गया है. यह स्कीम वेल्थ क्रिएशन के साथ ही टैक्स सेविंग का बेनिफिट भी देती है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI, SBI Mutual Fund, SBI Conservative Hybrid Fund, SBI High Return Fund, High Return Hybrid Fund, Best Hybrid Fund India, SBI MF Investment, Hybrid Mutual Fund Returns

Bajaj Finserv ELSS NFO उन निवेशकों के लिए सही विकल्प है, जो इक्विटी में निवेश के साथ ही साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं. (Image : Pixabay)

Bajaj Finserv ELSS NFO : बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. यह NFO एक नई इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) का है, जिसमें सब्सक्रिप्शन आज यानी 24 दिसंबर 2024 से ही खुल गया है. स्कीम में सब्सक्रिप्शन 22 जनवरी 2025 तक चलेगा. एनएफओ बंद होने के 5 कामकाजी दिनों के भीतर यह स्कीम फिर से खरीद और रिडेम्पशन के लिए खुल जाएगी. बाकी ELSS स्कीम की तरह ही बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का यह NFO भी टैक्स बचाने के साथ-साथ लॉन्ग-टर्म कैपिटल ग्रोथ का मौका मुहैया कराएगा. 

बजाज फिनसर्व NFO का उद्देश्य  

NFO के जरिये लॉन्च की जा रही बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड की इस नई स्कीम का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को एक डायवर्सिफाइड इक्विटी पोर्टफोलियो के जरिये लॉन्ग-टर्म कैपिटल अप्रीसिएशन मुहैया कराना है. साथ ही, इसमें पैसे लगाने वालों को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इनवेस्टमेंट पर टैक्स डिडक्शन का लाभ भी मिलेगा. हालांकि, इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड होने की वजह से इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होगी, लेकिन इसे खास तौर पर टैक्स बचाने और बाजार में निवेश के जरिये कैपिटल ग्रोथ हासिल करने के मकसद से ही डिज़ाइन किया गया है.  

Advertisment

Also read : Income Tax : टैक्स विवाद या बकाया आयकर में सरकार से लेनी है राहत? 31 दिसंबर तक जरूर पूरा कर लें ये काम

बजाज फिनसर्व ELSS की खास बातें

बजाज फिनसर्व ELSS टैक्स सेवर फंड का बेंचमार्क बीएसई 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स (BSE 500 TRI) रखा गया है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जिसका मतलब है कि निवेशक किसी भी समय इसमें खरीदारी या रिडेम्पशन कर सकते हैं. स्कीम में SIP और लंपसम दोनों विकल्प उपलब्ध हैं, और निवेश के लिए मिनिमम अमाउंट सिर्फ 500 रुपये है.  

लॉक-इन पीरियड और टैक्स लाभ  

नियमों के तहत किसी भी टैक्स सेवर ELSS फंड की तरह ही बजाज फिनसर्व ELSS टैक्स सेवर फंड में भी 3 साल का लॉक-इन पीरियड होगा. इससे निवेशकों को डिसिप्लीन में रहकर निवेश करने में भी मदद मिलती है. ELSS का 3 साल का लॉक-इन पीरियड, दूसरे किसी भी टैक्स सेविंग ऑप्शन, जैसे PPF या टैक्स-सेविंग FD के मुकाबले सबसे कम होता है. ELSS में एक वित्त वर्ष के दौरान 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स में छूट का लाभ लिया जा सकता है.  

Also read : Investing Smartly: क्या कम कीमत में मिल रहे शेयर वाकई होते हैं 'सस्ते'? स्टॉक्स में निवेश करते समय किन बातों का रखें ध्यान?

फंड मैनेजमेंट टीम  

बजाज फिनसर्व ELSS टैक्स सेवर फंड के फंड मैनेजर हैं निमेश चंदन, सौरभ गुप्ता और सिद्धार्थ चौधरी. ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ और अनुभवी फंड मैनेजर हैं, जो निवेशकों के लिए एक मजबूत और प्रॉफिटेबल पोर्टफोलियो बनाने और उसे लगाकार मेंटेन करने का काम करेंगे.

निवेश की रणनीति

बजाज फिनसर्व ELSS टैक्स सेवर फंड की निवेश रणनीति "बॉटम-अप स्टॉक सेलेक्शन" पर आधारित है. इस रणनीति के तहत फंड के कॉर्पस में उन कंपनियों को शामिल किया जाएगा जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और जो हाई ग्रोथ की संभावना रखती हैं. बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के मुताबिक इस फंड के मैनेजमेंट में उनकी विशेष INQUBE इनवेस्टमेंट फिलॉसफी को फॉलो किया जाएगा. यहां INQUBE का मतलब है इनफॉर्मेशनल (Informational), क्वांटिटेटिव (Quantitative) और बिहेवियरल (Behavioural) एप्रोच को ध्यान में रखते हुए निवेश करना. इसके लिए आंकड़ों पर आधारित (Data Driven) इनसाइट्स पर जोर दिया जाता है. 

Also read : Best Multi Asset Funds: टॉप 7 मल्टी एसेट फंड्स ने इस साल दिया 31% तक रिटर्न, 5 और 10 साल में कैसा रहा है प्रदर्शन?

किन निवेशकों के लिए सही है यह NFO?

बजाज फिनसर्व ELSS टैक्स सेवर फंड का NFO उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो इक्विटी मार्केट में निवेश करने के साथ ही साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं. इक्विटी में निवेश करने की वजह से इस फंड के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहेगा. इसलिए, निवेशकों को अपनी जोखिम सहने की क्षमता को समझने के बाद इसमें निवेश के बारे में फैसला करना चाहिए. बजाज फिनसर्व AMC के CEO गणेश मोहन के अनुसार, यह NFO निवेशकों को उनके वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा. साथ ही, यह टैक्स बचाने के लिहाज से भी एक बेहतरीन और आसान विकल्प हो सकता है.

Also read : Double Return SIP: टॉप 5 ELSS में SIP इनवेस्टमेंट का दम, 5 साल में डबल किए पैसे, ऊपर से हुई टैक्स की बचत

बजाज फिनसर्व NFO में कैसे करें निवेश 

बजाज फिनसर्व ELSS टैक्स सेवर फंड के NFO में निवेश महज 500 रुपये के मिनिमम अमाउंट से भी शुरू किया जा सकता है. एनएफओ की अवधि के दौरान, यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. एनएफओ में अलॉटमेंट बंद होने के 5 कामकाजी दिनों के भीतर फंड की यूनिट्स को फिर से खरीद और रिडेम्पशन के लिए खोला जाएगा.  

कुल मिलाकर बजाज फिनसर्व ELSS टैक्स सेवर फंड उन निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प है, जो टैक्स बचाने के साथ-साथ लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन चाहते हैं. इसमें अनुभवी फंड मैनेजर्स, एक मजबूत निवेश रणनीति और टैक्स सेविंग के लाभ मिलते हैं. अगर आप मार्केट रिस्क को समझते हैं और लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं, तो इस फंड में निवेश पर विचार कर सकते हैं.

Also read : Mutual Fund Super Achiever: सेक्टर, थीम आधारित फंड्स का 2024 में शानदार प्रदर्शन, टॉप 10 स्कीम ने 56% तक दिया रिटर्न

NFO से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

  • NFO ओपनिंग की तारीख: 24 दिसंबर 2024

  • NFO बंद होने की तारीख: 22 जनवरी 2025

  • यूनिट्स में दोबारा बिक्री और रिडेम्पशन : अलॉटमेंट के 5 कार्य दिवसों (Working Days) के भीतर

NFO से जुड़ी खास बातें

  • स्कीम का प्रकार: ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम - (ELSS)

  • उद्देश्य: इक्विटी निवेश के जरिये लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ और सेक्शन 80C के तहत टैक्स सेविंग का लाभ देना.

  • बेंचमार्क: BSE 500 Total Return Index 

  • न्यूनतम निवेश: 500 रुपये (एसआईपी या लंपसम)

  • लॉक-इन अवधि: 3 साल

  • एंट्री और एग्जिट लोड: कोई नहीं

  • प्लान उपलब्ध: रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान (ग्रोथ और इनकम ऑप्शन)

  • रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

  • फंड मैनेजर्स: निमेश चंदन (Nimesh Chandan), सौरभ गुप्ता (Sorbh Gupta) और सिद्धार्थ चौधरी (Siddharth Chaudhary)

  • निवेश की रणनीति: मजबूत फंडामेटल्स और ग्रोथ की संभावना पर आधारित बॉटम-अप स्टॉक सेलेक्शन. INQUBE इन्वेस्टमेंट फिलॉसफी.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहींं होती. निवेश से जुड़े फैसले सेबी से मान्यताप्राप्त इनवेस्टमेंट एडवाइजर की राय लेकर ही करें.)

Bajaj Finserv AMC Bajaj Finserv Elss Fund Elss New Fund Offer Nfo