scorecardresearch

Gold Price: सोना 200 रुपये हुआ सस्ता, चांदी गिरकर 90000 रुपये पर, सर्राफा बाजार में नरमी की वजह

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की कीमत भी 2200 रुपये गिरकर 90000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की कीमत भी 2200 रुपये गिरकर 90000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price reuters

दिल्ली में सोने और चांदी, दोनों का भाव गिरा. (Image: Reuters)

Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जो पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 79,400 रुपये पर बंद था. इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 200 रुपये गिरकर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. कीमतों धातुओं की कीमतों में आई इस नरमी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माना जा रहा है. 

दिल्ली में चांदी की कीमत भी सोमवार को 2,200 रुपये घटकर 90,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 92,200 रुपये पर थी. चांदी की कीमतों में गिरावट इंडस्ट्री यूनिट्स और क्वॉइन मैन्युफैक्चर्स में कम मांग की वजह से आई.

Advertisment

Also read : PAN Card: मेल पर कैसे हासिल करें डिजिटल पैन? स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी में दिखी नरमी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस गोल्ड का भाव पिछले कारोबारी सत्र के तुलना में 23.50 डॉलर यानी 0.88 फीसदी गिरकर 2,657.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी 1.36 फीसदी नरमी के साथ 30.69 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

सर्राफा बाजार में नरमी की वजह

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के कमोडिटी-करेंसी असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट मनीष शर्मा ने कहा कि एशियाई कारोबार के दौरान 2,621 अमेरिकी डॉलर के दिन के कारोबार के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, सोने में गिरावट जारी रही. उन्होंने बताया कि यह गिरावट डॉलर में आए सुधार के कारण हुआ. इसे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शुल्क दर से जुड़ी महंगाई दर संबंधी चिंताओं से बल मिला.

Also read : NFO Alert: SBI MF का क्वांट फंड लॉन्च, इस स्कीम में क्या है खास, कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?

कोटक सिक्योरिटीज के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला के अनुसार, पिछले हफ्ते कॉमेक्स सोना कमजोर रुख के साथ बंद हुआ क्योंकि इजरायल और लेबनान में हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौते के बाद सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में मांग में कमी आई है. चैनवाला ने कहा कि साथ ही, लगातार महंगाई दर के बारे में चिंताओं ने अगले साल दरों में कटौती की गति के बारे में संदेह पैदा किया है.

Gold Price Silver Price