scorecardresearch

NFO Alert: SBI MF का क्वांट फंड लॉन्च, इस स्कीम में क्या है खास, कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?

SBI Mutual Fund NFO: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसबीआई क्वांट फंड के नाम से एक नया फंड ऑफर लॉन्च करने का एलान किया है. यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम क्वांट-बेस्ड इनवेस्टमेंट थीम पर आधारित है.

SBI Mutual Fund NFO: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसबीआई क्वांट फंड के नाम से एक नया फंड ऑफर लॉन्च करने का एलान किया है. यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम क्वांट-बेस्ड इनवेस्टमेंट थीम पर आधारित है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Sbi mutual fund, SBI MF NFO, NFO Alert, SBI Quant Fund, SBI Quant Fund NFO, SBI Mutual Fund new scheme, Quant fund NFO, equity investment plans, quant-based fund, SBI MF launch

NFO Alert: SBI Quant Fund एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो क्वांट-बेस्ड इनवेस्टमेंट थीम पर आधारित है. (Image : Pixabay)

SBI Mutual Fund NFO: देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस में शामिल SBI म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च करने का एलान किया है. एसबीआई क्वांट फंड (SBI Quant Fund) के नाम से लॉन्च यह स्कीम एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो क्वांट-बेस्ड इनवेस्टमेंट थीम पर आधारित है. इस NFO में सब्सक्रिप्शन 4 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर तक खुला रहेगा. SBI क्वांट फंड का उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ है.इस फंड का 80 से 100% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा. स्कीम के लिए स्टॉक्स का सेलेक्शन क्वांट मॉडल के आधार पर चुने जाएंगे.

क्वांट आधारित इनवेस्टमेंट थीम का मतलब

क्वांट आधारित फंड्स निवेश के लिए एसेट्स का सेलेक्शन खास तरीके से करते हैं. इसमें निवेश के फैसले आंकड़ों और कैलकुलेशन के आधार पर किए जाते हैं. यह तरीका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एल्गोरिदम जैसी नई तकनीकी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करता है. एक तरह से इसे एक्टिव फंड में स्टॉक्स सेलेक्शन के लिए पैसिव फंड्स जैसी तकनीक का इस्तेमाल भी कह सकते हैं. इसमें फंड मैनेजर डेटा-आधारित मॉडल का उपयोग करके स्टॉक सेलेक्शन करते हैं, जिसमें फंडामेंटल और टेक्निकल, दोनों तरह के फैक्टर्स पर गौर किया जाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एल्गोरिदम के इस्तेमाल की वजह से यह प्रॉसेस पूरी तरह से निष्पक्ष और सटीक होती है. यानी फंड मैनेजर की निजी भावनाओं का असर निवेश पर नहीं पड़ता है. इससे निवेशकों को बेहतर रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है.

Advertisment

Also read : Retirement Planning : 50 की उम्र तक नहीं कर पाए रिटायरमेंट की प्लानिंग, अब क्या है उपाय, कैसे कर सकते हैं बेहतर भविष्य का इंतजाम?

SBI क्वांट फंड की निवेश रणनीति

SBI क्वांट फंड का उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. इस फंड का 80% से 100% तक हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा. इसके लिए स्टॉक्स का सेलेक्शन क्वांट मॉडल के आधार पर ही होगा. इसके अलावा इस स्कीम के कॉर्पस का अधिकतम 20% हिस्सा दूसरे एसेट्स और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी किया जा सकता है. इसके अलावा अधिकतम 10% तक निवेश REITs और InvITs जैसे एसेट्स में भी किया जा सकता है. फंड का बेंचमार्क BSE 200 TRI है.

Also read : Investment Tips: निवेश में जरूरत से ज्यादा जोखिम लेने से कैसे बचें? क्या हैं रिस्की बिहेवियर से बचने के 10 मंत्र

निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी

इस फंड में निवेश की कम से कम रकम 5,000 रुपये है, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. एडिशनल इनवेस्टमेंट के लिए मिनिमम अमाउंट 1,000 रुपये है. अगर निवेशक अलॉटमेंट की तारीख से 6 महीने के भीतर फंड से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें 0.5% एग्जिट लोड चुकाना होगा. लेकिन 6 महीने के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा. इस स्कीम को अनुभवी फंड मैनेजर सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन मैनेज करेंगे. यह फंड उन निवेशकों के लिए सही है, जो क्वांट मॉडल पर आधारित निवेश में दिलचस्पी रखते हैं और लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं. 

Also read : Debt Mutual Funds: लॉन्ग ड्यूरेशन फंड्स ने पिछले 1 साल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, क्या इनमें करना चाहिए निवेश?

SBI क्वांट फंड NFO की खास बातें

  • NFO की तारीख: 4 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024.

  • मिनिमम इनवेस्टमेंट: 5,000 रुपये.

  • बेंचमार्क: BSE 200 TRI.

  • रिस्क लेवल: बहुत अधिक (Very High)

  • फंड मैनेजर: सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन.

  • एग्जिट लोड: 6 महीने के भीतर 0.5%, 6 महीने के बाद कुछ नहीं.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Sbi SBI Mutual Fund Nfo Quant Mutual Fund