/financial-express-hindi/media/media_files/CT3Z2nbfDz7KvgaNRb8g.jpg)
Gold Price Today: कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव घटकर 2,310 अमेरिकी डॉलर प्रति पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 3 अमेरिकी डॉलर कम है.
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 70 रुपये की गिरावट आई तो चांदी की कीमत भी 250 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई इस गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय कार जिम्मेदार बताए जा रहे हैं. दरअसल अमेरिकी डॉलर में तेजी और इस हफ्ते अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के सख्त रुख के कारण शुक्रवार को सोने के भाव में नरमी रही.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव लुढ़का
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली के बाजारों में 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) पर 72,080 रुपये पर कारोबार कर रहा हैं, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 70 रुपये कम है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,150 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 250 रुपये लुढ़ककर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. जबकि गुरुवार को यह 90,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Also read : Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव घटकर 2,310 अमेरिकी डॉलर प्रति पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 3 अमेरिकी डॉलर कम है. वहीं चांदी का भाव भी फिसलकर 29.05 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान ये 29.30 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था.
Also read : Home loan: घर खरीदने के लिए चाहिए 75 लाख से अधिक होम लोन, ये बैंक दे रहे हैं कम ब्याज पर कर्ज
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
जानकारों का मानना है कि ब्याज दरों फैसलो को लेकर फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के कारण सोने का भाव फिलहाल दबाव में है. इससे पहले, अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों पर यथास्थिति बरकरार रखी थी, लेकिन अपने लेटेस्ट फैसले के अनुसार 2024 में ब्याज दरों में कटौती पर उसकी टिप्पणी तीखी है. फेडरल रिजर्व के रुख में पहले की तीन दर कटौती से इस साल सिर्फ एक कटौती के कारण ग्रीनबैक और अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार में वृद्धि हुई है, जिससे सोने की कीमतों पर असर पड़ा है. उनका मानना है कि जिओपॉलिटिकल अनिश्चितता के बीच इस साल एशियाई देशों की ओर से रिटेल गोल्ड की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंक करेंसी) जतिन त्रिवेदी का कहना है कि इस हफ्ते सोने के भाव में उतार-चढ़ाव बना रहा. इस दौरान सोने के भाव को 70,700 रुपये का सपोर्ट और 72,150 रुपये के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा. हफ्ते भर में सोने के भाव में 350 रुपये की मामूली बढ़त के बावजूद सोना सकारात्मक बना रहा. नरम अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े के चलते सोने के भाव को सपोर्ट का सामना करना पड़ा. हालांकि, अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की कुछ हद तक सख्त रूख के कारण सोने पर दबाव बना रहा. जतिन त्रिवेदी ने उम्मीद जाहिर की है कि अगले हफ्ते, सोने का भाव 70,000 रुपये से 72,500 रुपये के बीच में कारोबार कर सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us