scorecardresearch

Home loan: घर खरीदने के लिए चाहिए 75 लाख से अधिक होम लोन, ये बैंक दे रहे हैं कम ब्याज पर कर्ज

Home loan interest rate: बैंक या वित्तीय संस्थान घर खरीदने के लिए होम लोन ऑफर करते हैं. यह एक सिक्योर कैटेगरी का लोन है. इस तरह के लोन अमाउंट की भरपाई के लिए ईएमआई यानी मंथली किस्त बनती है.

Home loan interest rate: बैंक या वित्तीय संस्थान घर खरीदने के लिए होम लोन ऑफर करते हैं. यह एक सिक्योर कैटेगरी का लोन है. इस तरह के लोन अमाउंट की भरपाई के लिए ईएमआई यानी मंथली किस्त बनती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Home buy freepik

इन किस्तों में उधार ली गई मूल रकम यानी लोन अमाउंट और उस पर लागू ब्याज दर, दोनों शामिल हैं. (Image: Freepik)

अपने सपनों का घर खरीदना ज्यादातर लोगों का सपना होता है. यह जीवन की एक बड़ी उपलब्धि भी मानी जाती है. अगर आप घर खरीदने के सपने को साकार करने की सोच रहे हैं और इसके लिए होम लोन लेने का विचार कर रहे हैं. तो आपकी सहूलियत के लिए यहां सरकारी, प्राइवेट और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में उपलब्ध होम लोन स्कीम की एक लिस्ट साझा की गई हैं. होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में समझ लेना जरूरी है.

बैंक या वित्तीय संस्थान घर खरीदने के लिए होम लोन ऑफर करते हैं. यह एक सिक्योर कैटेगरी का लोन है. इस तरह के लोन अमाउंट की भरपाई के लिए ईएमआई यानी मंथली किस्त बनती है. इन किस्तों में उधार ली गई मूल रकम यानी लोन अमाउंट और उस पर लागू ब्याज दर, दोनों शामिल हैं.

Advertisment

लोन के साइज के आधार पर आवदेक को प्रापर्टी की कुल कीमत का 10%-25% डाउनपेमेंट के रूप में लगाने होंगे. बाकी प्रापर्टी की कुल कीमत के 75-90% हिस्से होम लोन के होंगे. इस तरह के मामले में प्रापर्टी होम लोन के जरिए मिले फंड का इस्तेमाल भवन निर्माण, रिनोवेशन जैसे अन्य के लिए किया जा सकता है.

Also read : WhatsApp ban: इन 6 देशों में नहीं चलता है व्हाट्सऐप, बैंन की क्या है वजह?

होम लोन के मामले में आवेदकों को इनकम टैक्स की धारा 80C, 24(b),और 80EEA के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है.

इस तरह के लोन के लिए बेहतर क्रेडिट स्कोर काफी मायने रखता है. होम लोन के लिए न्यूनतम क्रेडिट बैंकों या वित्तीय संस्थान के आधार पर अलग हो सकते हैं. आमतौर पर 750 या उससे अधिक के में सिबिल स्कोर (CIBIL Score) यानी क्रेडिट स्कोर बेहतर माने जाते हैं. मिसाल के लिए, होम लोन की तलाश कर रहे 700 या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों पर आईसीआईसीआई बैंक जैसे बैंक विचार करते हैं. हालांकि, कुछ बैंक या वित्तीय संस्थान इससे भी कम क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों के अप्लिकेशन पर विचार करने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं लेकिन 750 से कम क्रेडिट स्कोर होने पर बैंक या वित्तीय संस्थान खास शर्त के साथ होम लोन पर पेश कर सकते हैं.

Also read : 60 की उम्र में चाहते हैं 10 करोड़, कितना करना होगा मंथली SIP, अपनी उम्र के हिसाब से करें कैलकुलेट

इस लिस्ट में 11 सरकारी बैंक, 9 प्राइवेट और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा ऑफर किए गए 75 लाख से अधिक के लोन और उस पर ली जाने वाली ब्याज दर के बारे में डिटेल शामिल है. सबसे सस्ते होम लोन के लिए अप्लाई करने में यह लिस्ट मददसाबित हो सकती है. 

बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी
ब्याज दर (%)
सरकारी बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)8.50-9.85
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)8.40-10.90
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)8.35-10.90
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)8.40-10.15
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)8.40-10.85
कैनरा बैंक8.40-11.15
यूको बैंक8.45-10.30
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.35-11.15
पंजाब एंड सिंध बैंक8.50-10.00
इंडियन ओवरसीज बैंक8.40-10.60
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.45-9.80
प्राइवेट बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक8.70 से अधिक
ICICI बैंक8.75 से अधिक
एक्सिस बैंक8.75-9.65
HSBC बैंक8.50 से अधिक
फेडरल बैंक8.80 से अधिक
धनलक्ष्मी बैंक9.35-10.50
बंधन बैंक9.16-13.33
RBL बैंक8.90 से अधिक
HDFC बैंक8.75 से अधिक
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFCs)
LIC Housing Finance8.50-10.75
Bajaj Housing Finance8.50 से अधिक
Tata Capital8.75 से अधिक
PNB Housing Finance8.50-11.45
GIC Housing Finance8.80 से अधिक
SMFG India Home Finance10.00 से अधिक
Indiabulls Housing8.75 से अधिक
Aditya Birla Capital8.60 से अधिक
ICICI Home Finance9.20 से अधिक
Godrej Housing Finance8.55 से अधिक

(नोट: उपरोक्त सभी बैंकों के डेटा 12 जून तक के हैं. जिसे पैसा बाजार डॉट कॉम ने कलेक्ट किया है. बैंक या वित्तीय संस्थान समय-समय पर ब्याज दर में बदलाव करते रहते हैं, ऐसे में सलाह है कि इनमें से किसी होम लोन स्कीम के चुनने से पहले संबंधिक बैंक के शाखा या वेबसाइट से पुष्टि कल लें.)

Home Loan