/financial-express-hindi/media/media_files/F2e1WlPygUg0CnwhqztR.jpg)
Gold Silver Rate: ईद के मौके पर गुरुवार को कमोडिटी बाजार आंशिक रूप से बंद रहे. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई और शुक्रवार को दोनों के भाव अबतक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. दिल्ली के सर्राफा बाजार में प्रति दस ग्राम सोने का भाव 1,050 रुपये उछल गया, तो चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. जानकारों का कहना है कि शुक्रवार को यूरोपीय कारोबारी दिन के शुरुआती घंटों में सोने का भाव अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. उनका मानना है कि मध्य पूर्व में बढ़े तनाव और सीरिया में अपने दूतावास पर इजरायली हमले के खिलाफ ईरान की जवाबी कार्रवाई की संभावना के बाद सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग में तेजी के कारण सोने के भाव में तेजी आई.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने का भाव 1,050 रुपये बढ़कर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये उछलकर 86,300 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गईं. इस बीच, MCX पर इंट्रा-डे कारोबार में वायदा सोने का भाव प्रति दस ग्राम 72,828 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. MCX में जून डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1,037 रुपये या 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 72,681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
Also Read : EPF Balance Check: ईपीएफ अकाउंट में कितना है पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें अपना बैलेंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का रूख
ईद के मौके पर गुरुवार को कमोडिटी बाजार आंशिक रूप से बंद रहे. अंतराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,388 डॉलर पर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 48 अमेरिकी डॉलर अधिक है. इसी तरह चांदी की कीमत भी बढ़कर 28.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. जबकि पिछले कारोबारी दिवस में ये 28.05 डॉलर प्रति औंस पर थे.
शेयरखान फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज के एसोशिएटेड वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण सिंह ने कहा कि यूके और जर्मनी द्वारा घोषित किए जाने वाले आगामी व्यापक आर्थिक आंकड़े और चीनी व्यापार डेटा सोने के भाव के लिए आगे की दिशा तय करेंगे. उन्होंने बताया कि उम्मीद के हिसाब से यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने बेंचमार्क दरों को अपरिवर्तित रखा, लेकिन संकेत दिया कि वह जून में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक के प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्ड (Christine Lagarde) ने संकेत दिया कि मंहगाई दर कम होने पर बढ़ते भरोसे के कारण सेंट्रल बैंक 6 जून को अपनी अगली पॉलिसी बैठक में दरों में कटौती करने का फैसला ले सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us