/financial-express-hindi/media/media_files/zSqkWeLE7V93ByKZBC86.jpg)
अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं? (Image: FE File)
How to check your EPF balance online and offline : एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) कर्मचारियों के बीच फाइनेंशियल सेफ्टी और स्टेबिलिटी को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है, विशेष रूप से संगठित क्षेत्र में. ईपीएफओ के बेहद अहम बेनिफिट्स में से एक ईपीएफ स्कीम है. स्कीम में निवेश करके रिटायरमेंट के लिए एक मोटा फंड खड़ा कर सकते हैं. ताकि रिटायरमेंट के बाद रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त इनकम होता रहे. यही कारण है कि इसे रिटायरमेंट स्कीम भी माना जाता है. इस स्कीम में कर्मचारी अपनी सैलरी का एक हिस्सा डालता है. जितना कर्मचारी योगदान करता है उतना ही कंपनी यानी संस्था द्वारा भी योगदान किया जाता है. योगदान की राशि सैलरी स्ट्रक्चर के हिसाब से तय की जाती है.
ईपीएफ स्कीम में नौकरी करते वक्त भी कर्मचारी आंशिक निकासी कर सकता है. हालांकि, पूरी निकासी रिटायरमेंट के बाद ही होती है. ईपीएफ अकाउंट के साथ इंश्योरेंस कवरेज जैसे अतिरिक्त बेनिफिट मिलते हैं और ईपीएस स्कीम के तहत पेंशन का लाभ भी मिलता है. कर्मचारी को फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और असमय मृत्यु के मामले में या रिटायरमेंट के बाद फंड का प्रवाह बना रहता है. अगर एक ईपीएफ अकाउंट होल्डर हैं और आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने को लेकर कनफ्यूज हैं तो यहां आपकी सहूलियत के लिए ईपीएफ बैलेंस चुके करने के से जुड़े तरीके बताए गए हैं.
ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बशर्ते इसके लिए आपका अकाउंट वेरिफाई होना चाहिए. ईपीएफ बैलेंस को ऑनलाइन वेरिफाई करने के दो मुख्य तरीके हैं, दोनों के लिए आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और इंटरनेट एक्सेस की आवश्यकता होती है. आइए स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस समझते हैं.
ऑनलाइन पोर्टल से चेक करें अपना ईपीएफ अकाउंट बैलेंस
प्रॉविडेंट फंड यानी पीएफ (PF) अकाउंट का डिटेल ऑनलाइन देखने के लिए आपको EPFO मेंबर पासबुक पोर्टल पर विजिट करना होगा.
सबसे पहले EPFO Member Passbook पोर्टल पर जाएं.
अब अपना यूएएन नंबर यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें. अगर आपको अपना UAN नंबर पता नहीं है तो सैलरी स्लिप की मदद लें. इस पोर्टल पर अगर आप पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपको UAN नंबर एक्विवेट करना होगा. आधार कार्ड की मदद से पंजीकृत मोबाइल नंबर आए ओटीपी भरकर UAN नंबर एक्विवेट कर लें और अब UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.
लॉग-इन करने के बाद, एक से अधिक पीएफ अकाउंट होने पर जिस भी अकाउंट का आपकों बैलेंस चेक करना है उसे चुनें.
अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए व्यू पीएफ पासबुक (View PF Passbook) लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही नया विंडो खुलेगा. नए सिरे से UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके अपना डिटेल देखें. एन्युअल योगदान देखने के लिए व्यू पासबुक के तहत वित्त वर्ष का चयन करें.
Also Read : Hyundai Creta EV फिर एक बार आई नजर, इलेक्ट्रिक कार की इंटीरियर समेत बाकी जरूरी डिटेल
UMANG App: ऐप के जरिए ऐसे चेक करें अपना बैलेंस
UMANG ऐप पर ईपीएप बैलेंस चेक समेत तमाम सरकारी सुविधाएं उपलब्ध है. अगर आपके फोन में ये पहले से उपलब्ध है तो अच्छी बात है. नहीं होने पर एंड्रॉयड यूजर्स प्लेस्टोर की मदद से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
UMANG ऐप पर जाकर EPFO सेक्शन जाएं
अब UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें. ऐसा करके आप EPF बैलेंस और अन्य डिटेल देख सकते हैं.
ऑफलाइन ऐसे चेक करें अपने EPF अकाउंट का बैलेंस
नौकरी के दौरान हर महीने सैलरी का कुछ हिस्सा और इतनी ही योगदान कंपनी की ओर ईपीएफ अकाउंट में जमा होता है. ऐसे में अपनी राशि की जांच के लिए ऑफलाइन तरीके से भी आसानी से कर सकते हैं.
1. SMS: बैलेंस चेक करने के लिए UAN नंबर और मोबाइल नंबर से लिंक होनी जरूरी है. जिस भी मोबाइल नंबर से UAN नंबर से लिंक है उससे इस फार्मेट EPFOHO UAN ENG में मैसेज टाइप कर 7738299899 SMS भेज दें. मैसेज भेजते हैं समय EPFOHO स्पेस 12 अंक UAN नंबर स्पेस भाषा का चयन कर SMS भेंजे ऐसा करते हीं आपके मोबाइल पर बैंलेस से जुड़ी जानकारी आ जाएगी.
2. मिस्ड कॉल: जिस भी नंबर से UAN नंबर लिंक है उससे 9966044425 मिस्ड कॉल दें. कुछ ही देर बाद आपको लिंक नंबर ईपीएफ बैलैंस से जुड़ी जानकारी सामने आ जाएगी.
यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपका UAN सक्रिय है और इन तरीकों के साथ आसान अनुभव के लिए आपके आधार और पैन से जुड़ा हुआ है.