scorecardresearch

Gold Price: सोना 78 हजार रुपये के पार, चांदी का भाव भी 1500 रुपये बढ़ा, सर्राफा बाजार में फिर से तेजी की वजह

Gold Price Today: दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 600 रुपये बढ़कर 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोमवार को 77,450 रुपये पर बंद हुआ था.

Gold Price Today: दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 600 रुपये बढ़कर 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोमवार को 77,450 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Reuters

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 19.50 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,634.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. (Image: Reuters)

Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 600 रुपये बढ़कर 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोमवार को 77,450 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 600 रुपये बढ़कर 77,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 77,050 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि शादी-विवाह के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है. इसके अलावा इसकी कीमतों में तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक भी जिम्मेदार माने जा रहे हैं. आज कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत भी 1,500 रुपये उछलकर 93,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो पिछले सत्र में 92,000 रुपये पर थी. 

MCX पर फ्यूचर गोल्ड का भाव बढ़ा

MCX पर फ्यूचर्स ट्रेड में, दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट्स में 615 रुपये या 0.82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 75,662 रुपये प्रति 10 ग्राम 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट देवया गग्लानी (Deveya Gaglani) ने कहा कि मुख्य रूप से डॉलर इंडेक्स में गिरावट के कारण MCX गोल्ड के भाव में पिछले कारोबारी सत्र में सुधार हुआ है, जो कई दिनों की कमजोर प्रदर्शन के बाद आया. दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी के कॉन्ट्रैक्ट्स में 677 रुपये या 0.75 फीसदी की बढ़त हुई और यह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 91,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Advertisment

Also read : PPF Extend Rules : पीपीएफ में 40 लाख फंड की गारंटी, स्कीम एक्सटेंड कर दें तो क्लोजिंग बैलेंस पर मंथली 24000 रुपये होगी इनकम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 19.50 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,634.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी 0.79 फीसदी बढ़कर 31.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस साल सोने के भाव में जोरदार तेजी आई और इसने कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर के मजबूत होने के कारण सर्राफा कीमतों पर असर पड़ा है.

एलकेपी सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया कि जिओ-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है. साथ ही रूस-यूक्रेन तनाव में परमाणु जोखिमों को लेकर नए सिरे से आशंकाएं पैदा हुई हैं, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है.’’ एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमत मंगलवार को अमेरिका के ट्रेजरी बांड की ब्याज दरों में गिरावट, डॉलर की कमजोरी, और सुरक्षित निवेश की मांग में बढ़ोतरी के कारण मंगलवार को सोना एक हफ्ते के अपने रिकॉर्ड हाई 2,615 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई.

Also read : FD vs Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में मिल रहा 8.2% तक सालाना ब्याज, क्या बैंक एफडी से बेहतर हैं ये योजनाएं

गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सालों में कीमती धातुओं की कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो सेंट्रल बैंकों द्वारा अधिक खरीदारी और अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कमी से प्रेरित है. यह दिसंबर 2025 तक प्रति औंस 3,000 अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य दोहराता है. इस पूर्वानुमान का मुख्य कारण केंद्रीय बैंकों से अधिक मांग है, जबकि साइक्लिकल लिफ्ट एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों में प्रवाह से आएगी जब फेडरल रिजर्व दरें घटाएगा. इस साल सोने ने मजबूत बढ़त देखी है, कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, लेकिन ट्रम्प की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के बाद इसकी कीमतें कम हुईं, जिससे डॉलर मजबूत हुआ. इसकी कीमतों में बढ़ोतरी को आधिकारिक सेक्टर की खरीदारी में बढ़त और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आसान मौद्रिक नीति के बदलाव से समर्थन मिला है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रम्प प्रशासन निकट भविष्य में सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

Silver Rate Silver Price Gold Price Today In India Silver Rate Today Gold Price