scorecardresearch

Gold Price: चांदी ने छुआ 1 लाख का स्तर, सोना 80 हजार रुपये के पार

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 750 रुपये बढ़कर 80,000 रुपये के पार पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 5,000 रुपये प्रति किलो उछलकर अपने रिकॉर्ड हाई 99,500 रुपये पर बंद हुई.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 750 रुपये बढ़कर 80,000 रुपये के पार पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 5,000 रुपये प्रति किलो उछलकर अपने रिकॉर्ड हाई 99,500 रुपये पर बंद हुई.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Investment, Gold Prices on Dhanteras, Gold Investment on Diwali, Gold Price Outlook, सोने में निवेश, धनतेरस पर सोने में निवेश, सोना, गोल्ड पोर्टफोलियो

Silver Price Today: चांदी अपने रिकॉर्ड हाई 1 लाख के करीब पहुंची. (Image: Microsoft copilot)

Gold, Silver Price Today: फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों कीमती धातुओं की कीमतें बढ़ गई. इस बढ़त के साथ सोना 80000 रुपये के स्तर को पार कर गया, जो इस कीमती धातु के लिए अबतक का रिकॉर्ड हाई भी है. आज एमसीएक्स में चांदी थोड़ी देर के लिए 1 लाख रुपये के स्तर को छूआ, जो इसके लिए भी अबतक का रिकॉर्ड हाई रहा.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की भाव बढ़ा

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 750 रुपये बढ़कर 80,650 रुपये अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 79,900 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 5,000 रुपये प्रति किलो उछलकर 99,500 रुपये हो गईं. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक चांदी की कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली. पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी सत्र में चांदी 94,500 रुपये पर बंद हुई थी. इस बीच 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 750 रुपये बढ़कर 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि इसका पिछला बंद भाव 79,500 रुपये था.

Advertisment

Also read : HDFC MF की 30 साल से आजमाई हुई स्कीम, 2000 की SIP से बनाए 2.12 करोड़ रुपये, 76 गुना हो गया एकमुश्त निवेश

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमेडिटी रिसर्च एनालिस्ट) जतिन त्रिवेदी वाइस ने कहा कि आज चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 100,000 प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई हैं. जैसे-जैसे सोने महंगा हो रहा हैं. लोग चांदी की ओर रुख कर रहे हैं. जतिन त्रिवेदी का मानना है कि इन दिनों सोने के मुकाबले चांदी को लोग सस्ते विकल्प के रूप में देख रहे हैं. खासकर 10 ग्राम सोना जब 78,000 रुपये के लेवल को छू रहा है. चांदी की कीमतों में तेजी की वजह सिर्फ बढ़ी डिमांड ही नहीं बल्कि इस मेटल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट और फोटोवोल्टिक एप्लिकेशन बनाने में होती है, जिससे मिड से लॉन्ग टर्म में वैश्विक मांग बरकरार रहने की उम्मीद है.

एमसीएक्स पर चांदी की कीमतें बढ़कर 98,000 रुपये हो गई हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर एक औंस स्पॉट सिल्वर का भाव मजबूत रूख के साथ 34 डॉलर पर पहुंच गया है. दिन में कारोबारी सत्र के दौरान थोड़ी देर के लिए एमसीएक्स में चांदी का भाव 100,000 रुपये के स्तर को छू लिया था. जबकि इसका सपोर्ट 96,000 से 96,500 के बीच है. जतिन त्रिवेदी कहना है कि चांदी की कीमतों में चल रही तेजी मुख्य रूप से ईवी और फोटोवोल्टिव एप्लिकेशन बनाने में बढ़ी डिमांड और लगातार महंगा हो रहे गोल्ड के कारण है. चांदी में नरमी आने पर निवेश का लाभ मिलने का अनुमान है. ऐसे में आगामी कारोबारी सत्रो में सपोर्ट मिल सकता है.

Also read : Life Insurance: रिटायरमेंट प्लानिंग में लाइफ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है? जानिए 5 प्रमुख कारण

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रुझान

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को यूरोपीय व्यापार घंटों के दौरान सोना तेजी के साथ अपने नए रिकॉर्ड स्तर 2,730 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया. जिओ-पॉलिटिकल टेंशन के चलते सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग बढ़ने और फेडरल रिजर्व द्वारा फिर से ब्याज दरों में संभावित कटौती के संकेत के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. जिओ-पॉलिटिकल टेंशन के अलावा निवेशक अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर करीबी नजर रख रहे हैं, जिससे कीमती धातुओं में रिस्क प्रीमियम बढ़ रहा है. गांधी ने कहा कि इस अनिश्चितता के समय में सोना निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बन गया है.

Silver Price Silver Rate Today Gold Rate Today Gold Price Gold Prices