/financial-express-hindi/media/media_files/PiIg5UwzwAwrE3BhSVkO.jpg)
Silver Price Today : आज चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये घटकर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को प्रति दस ग्राम 1,050 रुपये लुढ़क गया. वहीं चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये प्रति किलो टूट गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में कमजोर रुख के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 1,050 रुपये लुढ़ककर 63,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार सत्र में सोना 64,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी आज दिल्ली में 1,700 रुपये टूटकर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली के बाजारों में सोने का भाव 1,050 रुपये घटकर 63,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 46 रुपये उछाल के साथ 62,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, एमसीएक्स पर चांदी का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 389 रुपये गिरकर 75,779 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना कमजोर रूख के साथ 2,037 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी 24.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बढ़ने के संकेतों के बीच सोना अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे चला गया, क्योंकि व्यापारियों का मानना ​​​​है कि फेडरल रिजर्व की दर में कटौती की आक्रामक मौद्रिक नीति बहुत दूर चली गई है.