/financial-express-hindi/media/media_files/6WQlaf6TcXpqBMVsSsHd.jpg)
Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 20 डॉलर घटकर 2,409 अमेरिकी डॉलर पर कारोबार कर रहा था. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में गिरावट आई. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 1100 रुपये घट गया तो चांदी की कीमत भी 2,200 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई इस गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय कारकों को जिम्मेदार माना जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि डिमांड घटने से सोने के भाव में नरमी आई है.
दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें घटी
मांग घटने से दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,100 रुपये लुढ़ककर 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले सत्र में सोना 72,800 रुपये पर था. अब 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपये घटकर 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है. सोमवार को समानप्योरिटी वाले सोने का भाव 72,450 रुपये था.
चांदी की कीमत में लगातार गिरावट जारी है. पिछले कारोबार सत्र के 84,200 रुपये स्तर से मंगलवार को चांदी की कीमत 2,200 रुपये फिसलकर 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. 2 अगस्त को चांदी की कीमत 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जिसके बाद से चार सत्रों में इसकी कीमत में 4,200 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक फेस्टिव सीजन से पहले रुपये में कमजोरी और घरेलू बाजार में मांग बढ़ने की संभावनाओं के बीच सोने के भाव में तेजी आने की उम्मीद है. उनका मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता, अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसलों में कटौती की संभावनाओं के बीच सोने के भाव को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा सोने-चांदी का रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 20 डॉलर घटकर 2,409 अमेरिकी डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी नरमी के साथ 26.94 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. सोमवार को सोना 1 फीसदी से अधिक गिर गया. कीमती धातु के भाव में आई नरमी के लिए वैश्विक, व्यापक बाजार में बढ़ती आर्थिक चिंता और जापान की करेंसी येन कैरी ट्रेड अनवाइंडिंग के कारण हुई बिकवाली जिम्मेदार माने जा रहे हैं. हालांकि जिओ-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों ने सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मानव मोदी ने कहा कि बैंक ऑफ जापान में 18 साल से अधिक समय से कम ब्याज दर थी और अचानक ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी ने जापान और अमेरिका के बीच दर अंतर को कम कर दिया, जिससे कैरी ट्रेड अनवाइंडिंग (carry trade unwinding) प्रभावित हुई और प्रमुख एसेट्स क्लास पर दबाव बढ़ गया. वहीं कमजोर डॉलर भी सर्राफा बाजार को सपोर्ट करता है, क्योंकि हाल में आए कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण निवेशकों को इस बार अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद थी. इसके अलावा, अमेरिका से कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने बाजार प्रतिभागियों को डरा दिया और चिंता बढ़ा दी कि अमेरिका शुरू में उम्मीद से अधिक तेजी से धीमा हो सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us