scorecardresearch

Amazon Sale: 10000 में मिल जाएगा 16000 रुपये का मोबाइल, भारी डिस्काउंट के साथ अमेजन पर बिक रहे हैं ये बजट फोन

Amazon Great Freedom Sale 2024: अमेजन पर आज से ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है. सेल में स्मार्टफोन 40 फीसदी तक छूट के साथ बिक रहे हैं.

Amazon Great Freedom Sale 2024: अमेजन पर आज से ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है. सेल में स्मार्टफोन 40 फीसदी तक छूट के साथ बिक रहे हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Amazon Great Freedom Festival sale

Amazon Great Freedom Sale 2024: अमेजन सेल में 16000 रुपये का फोन 10000 रुपये में बिक रहा है. सस्ते फोन की तलाश कर रहे ग्राहकों के पास बेहतर मौका है. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके को देखते हुए अमेजन ने ग्रेट फ्रीडम सेल आज से शुरू है. कम कीमत पर बजट फोन खरीदने के लिए सेल का इंतजार कर रहे ग्राहक अब अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बेहतर डील पा सकते हैं. सहूलियत के लिए अमेजन पर 10000 रुपये के बजट में बिक्री के लिए उपलब्ध फोन की एक लिस्ट चेक कर सकते हैं.

सेल में 40% तक छूट के साथ बिक रहे हैं ये फोन

Redmi 13C 4G

रेड मी के इस फोन की ओरिजनल कीमत 13,999 बताई जा रही है लेकिन अमेजन सेल में इसे 8,499 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. फोन में 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज है. बेहतर परफार्मेंस के लिए 4G कनेक्विविटी वाले फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट लगा है. इसमें लगी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लगा है और AI का सपोर्ट भी है. फोन ब्लैक (Stardust Black) कलर विकल्प में कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Advertisment

Also read : EPFO : क्या 35000 रुपये बेसिक सैलरी 2.5 करोड़ रिटायरमेंट फंड के लिए है पर्याप्त, ईपीएफ कैलकुलेटर से तुरंत करें चेक

realme NARZO N63

रियलमी के इस फोन की ओरिजनल कीमत 9999 रुपये है. लेकिन सेल में इसे 8498 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

POCO C65

पोको C65 फोन भी कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. वेरिएंट के हिसाब फोन की ओरिजनल कीमत अलग-अलग है और सेल में अलग कीमत पर बिक रहा है. POCO C65 फोन 6GB/128GB वेरिएंट की ओरिजनल प्राइस 11,999 रुपये और 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये बताई जा रही है. सेल के दौरान पहले वेरिएंट को 7,299 रुपये और दूसरे को 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also read : Mutual Funds : 5 स्टार रेटिंग वाली 5 स्कीम का कमाल, 10 साल में 335% तक SIP रिटर्न, वन टाइम इन्वेस्ट पर 6 गुना हुआ पैसा

realme NARZO N61

पोको C65 की तरह realme NARZO N61 फोन भी वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये बताई जा रही है. लेकिन सेल में पहले वेरिएंट को 7499 और दूसरे को 8499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

POCO M6 Pro 5G

पोको के इस फोन को 9749 रुपये में खरीदा जा सकता है. POCO M6 Pro 5G फोन की ओरिजनल कीमत 15999 रुपये है. सेल के दौरान ये फोन 39 फीसदी तक की छूट के साथ सेल की जा रही है. फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज है. लिस्टिंग के मुताबिक पोको का 4GB/128GB वेरिएंट वाला यह फोन ब्लैक कलर विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध है. पोको को इस फोन को कम कीमत पर कल यानी 7 अगस्त तक खरीदा जा सकता है.

Also read : ITR Refund Status: बार-बार रिफंड स्टेटस देखने के चक्कर में आपका अकाउंट हो सकता है खाली, सरकार ने किया अलर्ट

इस महीने भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आजादी की 77वीं सालगिरह को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म ने आज से सेल की शुरूआत की है. अगर आप इस बार स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए बजट रेंज में एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन पर आज से शुरू ग्रेट फ्रीडम सेल में भारी छूट के साथ दिग्गज ब्रांड्स के फोन बिक रहे हैं.

Sale Amazon