/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/fJYNZiXouSaTVI5Oevd7.jpg)
Photograph: (Express Archive)
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गुरूवार को यह 79,720 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव शुक्रवार को 130 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 230 रुपये घटकर 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 90,630 रुपये पर बंद हुई थी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी डिलीवरी वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 6 रुपये बढ़कर 77,723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. फ्यूचर्स ट्रेड में चांदी का भाव 517 रुपये या 0.58 फीसदी बढ़कर 89,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था.
अतंरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में रहीं तेजी
अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 2.10 यूएस डॉलर यानी 0.08 फीसदी तेजी के साथ 2,671.10 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. चांदी का भाव भी पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 1.05 फीसदी तेजी के साथ 30.22 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है.
तेजी की क्या रही वजह
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी-करेंसी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतें घरेलू बाजार में थोड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं, जबकि कॉमेक्स में सोना प्रति औंस 2,655 अमेरिकी डॉलर के आसपास स्थिर है. उन्होंने बताया कि फिलहाल बाजार में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो रहा है और लोग विभिन्न अंतरराष्ट्रीय घटनाओं या आंकड़ों की ओर देख रहे हैं ताकि यह समझ सकें कि बाजार किस दिशा में जाएगा. जब तक उन्हें स्पष्ट संकेत नहीं मिलते, तब तक वे सक्रिय रूप से व्यापार करने से बच रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का मानना है कि यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब यह जानकारी मिली कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई के बारे में चर्चा की, जो कि एक गंभीर भू-राजनीतिक स्थिति है. इससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई, जिससे सोने की डिमांड बढ़ गई और इसकी कीमतों में तेजी देखी गई.
आगे कैसा रहेगा रुख
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा कि बाजार में लोग वर्तमान भू-राजनीतिक तनावों पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ रही है और इससे सोने और डॉलर की मांग बढ़ रही है. इसके अलावा अमेरिका के निर्माण क्षेत्र से जुड़े पीएमआई (PMI) जल्द आने वाला है. यह डेटा सोने की कीमतों की दिशा को समझने में मदद कर सकता है. निवेशकों को आगामी आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है.
हफ्तेभर कैसा रहा सोने-चांदी का भाव
सोमवार - सोने का भाव 150 रुपये बढ़ा, चांदी स्थिर
मंगलवार - सोना 550 रुपये टूटा, चांदी की कीमत भी 2,000 रुपये लुढ़की
बुधवार - सोने का भाव 440 रुपये बढ़ा, चांदी भी 800 रुपये महंगा
गुरूवार - सोना 330 रुपये मजबूत, चांदी में 130 रुपये की तेजी
शुक्रवार - सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर, चांदी 230 रुपये फिसली