/financial-express-hindi/media/media_files/Q0OefRqt5i5W8appaf13.jpg)
Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस फ्यूचर गोल्ड 20.60 डॉलर या 0.77 फीसदी तेजी के साथ 2,685.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. (Image: Pixabay)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सप्ताह का आखिरी कारोबारी सत्र तेजी के नाम रहा.सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 700 रुपये की बढ़त देखी गई तो चांदी की कीमत में भी 1,300 रुपये प्रति किलो बढ़त देखने को मिली. कीमती धातुओं की कीमतों में आई इस तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख और घरेलू बाजार में ज्वेलर्स के बीच बढ़ी डिमांड को जिम्मेदार माना जा रहा है.
दिल्ली में सोना-चांदी हुआ महंगा
दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गुरूवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 100 रुपये घटकर 78,700 रुपये पर बंद हुआ था. आज के दिन चांदी की कीमत भी 1,300 रुपये उछलकर 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जो पिछले कारोबारी सत्र में गुरूवार को 4,900 रुपये टूटकर 90,900 रुपये पर बंद हुई थी. इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 79,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सकारात्मक रुख और घरेलू मांग में वृद्धि के कारण बाजार धारणा मजबूत हुई, जिससे मुख्य रुप से सोने की कीमतों में तेजी आई.
विदेशी बाजारों में भी रही तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 20.60 डॉलर या 0.77 फीसदी तेजी के साथ 2,685.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 1.94 फीसदी बढ़कर 31.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी की वजह
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एं करेंसी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी (वाइस प्रेसिडेंट) ने कहा कि वर्तमान जिओ-पॉलिटिकल टेंशन के बीच सुरक्षित निवेश विकल्प (सोने) की डिमांड बढ़ी है जिसके चलते एमसीएक्स पर सोने में सकारात्मक कारोबार हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने में मामूली कारोबार हुआ. सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर की बैठक में ब्याज दर में कटौती जारी रखने की संभावना के कारण इसमें तेजी आई, हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत में महंगाई दर के आंकड़े थोड़े अधिक रहे.