/financial-express-hindi/media/media_files/uONdY4WK2XJ8BAklWl3m.jpg)
Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांद, दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 350 रुपये लुढ़क गया तो चांदी की कीमत भी 200 रुपये प्रति किलो फिसल गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई नरमी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं. जानकारों का मानना है कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और डॉलर इंडेक्स में सुधार के कारण शुक्रवार को कीमती धातुओं की डिमांड में कमी देखने को मिली जिससे पाली धातुओं के भाव नरमी रही.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव गिरा
दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 350 रुपये लुढ़ककर 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. चांदी की कीमत भी 200 रुपये घटकर 87,000 रुपये प्रति किलो पर रह गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान ये 87,200 रुपये प्रति किलो पर थी.
कीमती धातुओं की कीमतों पर हाल में हुईं आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक का भी असर पड़ा है. बैठक में कही गई बातों के अनुसार, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 6.5 फीसदी की मौजूदा दर मोटे तौर पर संतुलित है और इस समय नीति में ढील देने का कोई भी औचित्य भ्रामक हो सकता है. गवर्नर दास और तीन अन्य सदस्यों ने एमपीसी में रेपो रेट को लेकर मतदान कराया गया, जबकि दो सदस्यों ने ब्याज दर में कटौती की वकालत की.
विदेशी बाजार में कैसा रहा रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक स्पॉट गोल्ड का भाव 18.20 डॉलर बढ़कर 2,534.90 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी 1.24 फीसदी तेजी के साथ 29.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जुलाई की बैठक के मिनट्स से अगले महीने ब्याज दर में कटौती की संकेत मिले, इस कदम का कम से कम अधिकारियों ने सपोर्ट किया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि सट्टेबाजों ने साल के अंत से पहले ब्याज दर में भारी कटौती की संभावना को बढ़ा-चढ़ाकर बताया था; अब उन्होंने अपने दांव कम कर दिए हैं और इस साल फेडरल रिजर्व की बाकी तीन नीति बैठकों में तीन 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं, जो दो दिन पहले लगाए गए 4 कटौतियों से कम है. उन्होंने कहा कि इससे ट्रेजरी यील्ड और डॉलर इंडेक्स में हाल के निचले स्तरों से सुधार हुआ है.
फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी का मानना है कि बाजार को अमेरिकी सेंट्रल बैंत द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद है, ऐसे में सोने को सपोर्ट मिलने की संभावना है. निवेशकों को शुक्रवार को सामने आने वाले फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयानों का इंतजार है. दरअसल उनके बयानों से आने वाले दिनों में सोने का भाव किस ओर जाएगा इसके संकेत मिलने की संभावना है.