/financial-express-hindi/media/media_files/Q0OefRqt5i5W8appaf13.jpg)
चांदी की कीमत प्रति किलो 200 रुपये बढ़कर 90,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. (Image: FE file)
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. वहीं चांदी की कीमत प्रति किलो 200 रुपये महंगी हुई. इस तेजी के साथ चांदी 90,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. जबकि पिछले कारोबारी स्तर के दौरान यह 90,100 रुपये बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद भाव के लेवल पर स्थिर है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,327 यूएस डॉलर पर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 1 डॉलर अधिक था. गांधी ने कहा कि सोने का भाव सोमवार को दिशा पाने के लिए संघर्ष कर रहा था और यूरोपीय कारोबारी सत्र के दौरान 2,320 अमेरिकी डॉलर के लेवल से ऊपर एक सीमित रेंज में चला गया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की अनिश्चितताओं को देखते हुए निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सोने के भाव में कोई खास बदलाव नहीं नजर आ सका. वहीं विदेशी बाजार में चांदी का भाव भी मामूली बढ़त के साथ 29.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 29.13 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा रूख
जानकारों का मानना है कि निवेशकों को जून के आईएसएम परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (ISM Purchasing Managers Index) सहित अमेरिका के व्यापक आर्थिक आंकड़ों का इंतजार है. बाजार के प्रभावित करने वाले ये अहम आंकड़े जल्द ही जारी किए जाने हैं. ये आंकड़ों सर्राफा बाजार की दिशा तय करने में अहम रोल प्ले कर सकते हैं.
जेएम फाइनेंशियल सर्विस (JM Financial Services) के कमोडिटी वाइस प्रेसिडेट प्रणव मेर (Pranav Mer) ने कहा कि यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरपर्सन जेरोम पॉवेल के भाषण और बुधवार को होने वाली फेड की आखिरी बैठक के फैसलों और शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी नॉनफार्म पेरोल डेटा (US Nonfarm Payroll data) से पहले सर्राफा में मजबूती दिख रही है. उनका मानना है कि फ्रांस के संसदीय चुनावों के पहले दौर के बाद चल रहे जिओपॉलिटिकल टेंशन और अनिश्चितता से सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग में तेजी आने की उम्मीद है और अमेरिकी डॉलर कमजोर हो सकता है.
Also read: PPF पर फिर नहीं बढ़ा ब्याज, तो क्या NPS है बेहतर ऑप्शन? कहां मिलेगा कितना रिटर्न
अपकमिंग यूएस कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) महंगाई दर आंकड़ें जल्द जारी होने वाले हैं. शुक्रवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. जून में स्थिर कारोबार के बाद सोमवार को एमसीएक्स (MCX) में अगस्त फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 71,566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
वहीं जुलाई फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट वाले चांदी की कीमत 0.15 फीसदी यानी 132 रुपये की गिरावट के साथ 87,035 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली. पिछले महीने चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी गई. जून में इसकी कीमत करीब 4,400 रुपये घट गई. पिछले हफ्ते, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,322 यूएस डॉलर पर चल रहा था और चांदी 29.20 डॉलर प्रति औंस पर थी.