scorecardresearch

Gold Price: सोना 600 रुपये हुआ महंगा, चांदी का भाव 1000 रुपये घटा

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 600 रुपये बढ़कर 76,950 रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 76,350 रुपये पर था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 600 रुपये बढ़कर 76,950 रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 76,350 रुपये पर था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Reuters

कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 0.04 फीसदी तेजी के साथ 2,647.30 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. (Image: Reuters)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन मिला जुला रहा. सोने के भाव में तेजी देखने को मिली तो चांदी की कीमतों में नरमी आई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 600 रुपये बढ़कर 76,950 रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 76,350 रुपये पर था. इसके अलावा 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 600 रुपये बढ़कर 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 76,000 रुपये था. सूत्रों ने स्थानीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को दिया.

वहीं अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण स्थानीय बाजार में सात दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और चांदी की कीमत 1,000 रुपये फिसलकर 90,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. पिछले सत्र में यह 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Advertisment

Also read : 5 Star Rated ELSS : 5 स्टार रेटिंग वाले टॉप ELSS फंड्स ने 5 साल में 3 से 5 गुना किए पैसे, SIP पर दिया 250% तक एब्सोल्यूट रिटर्न

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में रही तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 0.04 फीसदी तेजी के साथ 2,647.30 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव पिछले कारोबारी बंद भाव की तुलना में नरमी के साथ 30.96 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने की कीमत सोमवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जिसकी वजह स्थिर डॉलर और भौतिक रूप से समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड कोषों की लगातार मांग रही, क्योंकि अधिक खरीदारों ने आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक जोखिमों से बचने का प्रयास किया.

Also read : NFO Alert: Groww म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नया डिफेंस सेक्टर ETF और FoF, सब्सक्रिप्शन 4 अक्टूबर तक खुला

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, Comex में एक औंस सोने का भाव तेजी के साथ 2,630 यूएस डॉलर पर ओपन हुआ. MCX में गोल्ड का भाव भी शुरुआती कारोबारी सत्रों में 250 रुपये की बढ़त के साथ 74,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार किया. मामूली मुनाफावसूली के चलते इसकी कीमत 74,000 रुपये की ओर वापसी की.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा हाल में ब्याज दर कटौती के बाद सोने के लिए ओवरऑल रुझान सकारात्मक बना हुआ है. निवेशकों की निगाहें इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी GDP के आंकड़ों और पीसीई इंफ्लेशन डेटा (PCE inflation data) रहने वाली है. ये व्यापक आर्थिक आंकड़ें सोने की कीमतों को अस्थिर कर सकते हैं. फिलहाल गोल्ड को 73,800 से 74,000 रुपये के बीच सपोर्ट हासिल है, जबकि ऊपर की तरफ रेजिस्टेंस का लेवल 74,500 से 74,600 पर है. ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशकों को इस हफ्ते डेटा रिलीज के दौरान इन लेवल पर नजर रखनी चाहिए.

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (ईबीजी - कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर का कहना है कि कीमती धातुओं की कीमतें शुरुआती बढ़त के बाद नीचे कारोबार कर रही हैं क्योंकि ग्लोबल इक्विटी में मजबूत रुझान और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण प्रॉफिट बुकिंग हुई. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले फिर से 101 से ऊपर चला गया. इस हफ्ते के अंत में आने वाले अमेरिकी जीडीपी के आंकड़ों और पीसीई इंफ्लेशन डेटा अहम होंगे, इन आंकड़ों से आने वाले दिनों फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के संकेत मिलने की उम्मीद है. चार्ट्स के हिसाब से गोल्ड को फिलहाल मजबूत सपोर्ट हासिल है, जब तक यह 73400 के लेवल से ऊपर है, और अगला सपोर्ट लेवल 72700 पर है. वहीं ऊपर की ओर 74480 से 74700 की लेवल टेस्ट कर सकती है.

दूसरी ओर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 184 रुपये या 0.25 फीसदी बढ़कर 74,224 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. दिसंबर डिलिवरी के लिए एक्सचेंज में चांदी का अनुबंध 1,035 रुपये या 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

अबन्स होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि इस साल सोने के भाव में  27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, और यह अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि जिओपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने, खासकर पश्चिम एशिया में बड़े पैमाने पर युद्ध के रिस्क के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग में और तेजी आई है, क्योंकि इजरायल गाजा पर हमले जारी रखे हुए है.

Gold Price Silver Price Gold Price Today In India Silver Rate Today