scorecardresearch

NFO Alert: Groww म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नया डिफेंस सेक्टर ETF और FoF, सब्सक्रिप्शन 4 अक्टूबर तक खुला

Groww Mutual Fund NFO: ग्रो म्यूचुअल फंड के नये डिफेंस बेस्ड ETF और FoF में सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है, जो 4 4 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा.

Groww Mutual Fund NFO: ग्रो म्यूचुअल फंड के नये डिफेंस बेस्ड ETF और FoF में सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है, जो 4 4 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Groww Mutual Fund NFO, Groww Defence Fund, Nifty India Defence ETF, Defence ETF Groww, ETF Subscription 4 October, Mutual Fund in Defence Sector, ग्रो म्यूचुअल फंड डिफेंस फंड, डिफेंस ETF, Groww NFO टैक्स बेनिफिट, Groww म्यूचुअल फंड NFO

Groww Mutual Fund NFO : ग्रो म्यूचुअल फंड ने डिफेंस सेक्टर के लिए नए ETF और FoF लॉन्च किए हैं. (Image: Pixabay)

Groww Mutual Fund NFO: ग्रो म्यूचुअल फंड (Groww Mutual Fund) ने डिफेंस सेक्टर के लिए नये एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) और फंड और फंड्स (FoF) लॉन्च कर दिए हैं. ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ (Groww Nifty India Defence ETF) और ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ (Groww Nifty India Defence ETF FoF) के नाम से पेश इन नए फंड ऑफर्स (NFO) के लिए सब्सक्रिप्शन 23 सितंबर 2024 से 4 अक्टूबर 2024 तक खुला है. NFO के तहत यूनिट्स की एलॉटमेंट डेट 11 अक्टूबर 2024 रखी गई है. यह फंड निवेशकों को भारत के बढ़ते डिफेंस सेक्टर में निवेश का मौका देने के इरादे से लाया गया है. 

NFO के बारे में जरूरी जानकारी 

ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ का उद्देश्य लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. यह ETF निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स (Nifty India Defence Index) को ट्रैक करेगा. जाहिर इस NFO के जरिये जुटाई गई रकम का इस्तेमाल इस इंडेक्स में शामिल सिक्योरिटीज़ में निवेश करने के लिए किया जाएगा.

Advertisment

Also read : 5 Star Rated ELSS : 5 स्टार रेटिंग वाले टॉप ELSS फंड्स ने 5 साल में 3 से 5 गुना किए पैसे, SIP पर दिया 250% तक एब्सोल्यूट रिटर्न

एसेट एलोकेशन स्ट्रैटजी

ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ETF के जरिये निवेशकों को उन कंपनियों में निवेश करने का मौका मिलेगा, जो देश के डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हुई हैं. इस फंड का 95-100% तक हिस्सा Nifty India Defence Index के शेयर्स में निवेश किया जाएगा, जबकि बाकी 0-5% तक फंड मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और डेट सिक्योरिटीज में एलोकेट किए जाएंगे.

Also read : Value Mutual Fund : 5 साल में 3 गुने से ज्यादा किए पैसे, टॉप 10 वैल्यू फंड का आखिर क्या है फंडा?

NFO की हाइलाइट्स 

- मिनिमम इनवेस्ट : 500 रुपये

- मिनिमम मंथली SIP इनवेस्टमेंट: 100 रुपये 

- एग्ज़िट लोड: 30 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन करने पर 1%, 30 दिनों के बाद कोई एग्ज़िट लोड नहीं.

- एलॉटमेंट डेट: 11 अक्टूबर 2024

- फंड मैनेजर : अभिषेक जैन 

- रिस्क लेवल (Riskometer) : बहुत अधिक (Very High)

Also read : LIC MF की इस स्कीम ने 1 साल में दिया 60% मुनाफा, 6 और डिविडेंड यील्ड फंड पर भी मिला 53% तक रिटर्न, क्या है सफलता का राज

डिफेंस सेक्टर में निवेश क्यों फायदेमंद है?

भारतीय डिफेंस सेक्टर में सरकार द्वारा भारी निवेश और आधुनिकीकरण के प्रयास हो रहे हैं. निजी क्षेत्र की भागीदारी और ग्लोबल लेवल पर जियो-पोलिटकल हालात में बदलाव के चलते यह सेक्टर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में यह ETF निवेशकों को भारत की इस महत्वपूर्ण इंडस्ट्री में निवेश का सुनहरा मौका देता है.

Also read : Mutual Fund SIP: सरकारी कंपनियों में पैसे लगाने वाले PSU फंड्स का जलवा, 5 साल में SIP पर 49% तक हुआ मुनाफा

किनके लिए सही है ये स्कीम

यह ETF उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ के साथ-साथ भारतीय डिफेंस सेक्टर में हिस्सेदारी करना चाहते हैं. इस फंड को मुख्य रूप से उन निवेशकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो डिफेंस सेक्टर में दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं. हालांकि निवेश का फैसला करने से पहले निवेशकों को यह बाद ध्यान में रखनी होगी कि यह फंड एक खास सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स में निवेश करेगा और सेक्टोरल फंड्स को काफी जोखिम भरा माना जाता है. यही वजह है कि इसे रिस्कोमीटर पर वेरी हाई कैटेगरी में रखा गया है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Defence Nfo Mutual Fund