scorecardresearch

Gold Price: सर्राफा बाजार में सोना 1200 हुआ मंहगा, आपके शहर में 10 ग्राम का कितना है दाम

Gold Rate: दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 1,200 रुपये बढ़कर लगभग दो महीने के रिकॉर्ड हाई लेवल 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 2,000 रुपये उलछलकर 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं.

Gold Rate: दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 1,200 रुपये बढ़कर लगभग दो महीने के रिकॉर्ड हाई लेवल 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 2,000 रुपये उलछलकर 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sovereign Gold Bonds, SGB, Investing in Sovereign Gold Bonds, Investing in SGB, How to invest in gold, How to Invest in SGB, SGB secondary market

Gold Rate Today: 99.5 फीसदी प्योरिची वाले गोल्ड का भाव भी 1,200 रुपये उछलकर 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. (Image : Pixabay)

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में उछाल देखी गई. सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 1,200 रुपये की तेजी आई तो चांदी की कीमत भी 2000 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक के साथ घरेलू बाजार में बढ़ने को जिम्मेदार माना जा जा रहा है. जानकारों का मानना है कि अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के संकेत के बीच और कमजोर डॉलर के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. वहीं सिक्का बनाने वाली कंपनियों और औद्योगिक इकाइयों के बीच मांग बढ़ने से लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमतों में भी उछाल आई. 

दिल्ली में सोने-चांदी हुआ महंगा

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,200 रुपये बढ़कर लगभग दो महीने के रिकॉर्ड हाई लेवल 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,350 रुपये पर था. चांदी की कीमत भी 2,000 रुपये उलछलकर 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. जबकि गुरुवार को पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 87,000 रुपये पर बंद हुई थी. इस हप्ते सोमवार को छोड़कर लगातार चार कारोबारी सत्रों के दौरान चांदी की कीमत 5,200 रुपये प्रति किलो बढ़ी है.

Advertisment

घरेलू बाजारों में मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. वहीं ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, सिक्का बनाने वाली कंपनियों और औद्योगिक इकाइयों में मांग बढ़ने से लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमतों में भी उछाल देखी गई.

आपके शहर में 10 ग्राम सोने का कितना है दाम

दिल्ली में 99.5 फीसदी प्योरिची वाले गोल्ड का भाव भी 1,200 रुपये उछलकर 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 74,000 रुपये पर था. इस तेजी के बीच आपके शहर में दस ग्राम 22 और 24 कैरेट सोने का दाम कितना है यहां सिटी वाइज डिटेल चेक कर सकते हैं.

City
22 कैरेट
24 कैरेट
Ahmedabad
₹67,320
₹73,440
Amritsar
₹67,228
₹73,340
Aurangabad
₹67,228
₹73,340
Bangalore
₹67,283
₹73,400
Belgaum
₹67,283
₹73,400
Bhopal
₹67,302
₹73,420
Bhubaneswar
₹67,247
₹73,360
Chandigarh
₹67,228
₹73,340
Chennai
₹67,421
₹73,550
Coimbatore
₹67,421
₹73,550
Delhi
₹67,109
₹73,210
Faridabad
₹67,210
₹73,320
Gurgaon
₹67,210
₹73,320
Guwahati
₹67,375
₹73,500
Hyderabad
₹67,338
₹73,460
Indore
₹67,302
₹73,420
Jaipur
₹67,219
₹73,330
Kanpur
₹67,247
₹73,360
Kerala
₹67,430
₹73,560
Kochi
₹67,439
₹73,570
Kolhapur
₹67,228
₹73,340
Kolkata
₹67,137
₹73,240
Lucknow
₹67,247
₹73,360
Ludhiana
₹67,228
₹73,340
Madurai
₹67,421
₹73,550
Mangalore
₹67,283
₹73,400
Meerut
₹67,247
₹73,360
Mumbai
₹67,228
₹73,340
Mysore
₹67,283
₹73,400
Nagpur
₹67,228
₹73,340
Nashik
₹67,228
₹73,340
Odisha
₹67,247
₹73,360
Patna
₹67,192
₹73,300
Pune
₹67,228
₹73,340
Punjab
₹67,228
₹73,340
Rajahmundry
₹67,338
₹73,460
Rajkot
₹67,320
₹73,440
Surat
₹67,320
₹73,440
Thane
₹67,228
₹73,340
Thiruvananthapuram
₹67,439
₹73,570
Thrissur
₹67,439
₹73,570
Tirupati
₹67,338
₹73,460
Vadodara
₹67,320
₹73,440
Varanasi
₹67,247
₹73,360
Vijayawada
₹67,338
₹73,460
Visakhapatnam
₹67,338
₹73,460

Also read : LIC MF NFO: एलआईसी म्यूचुअल फंड एनएफओ के दौरान मिलेगी ऑटो स्विच की सुविधा, निवेशकों को क्या होगा फायदा?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रही तेजी

अंतराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 0.74 फीसदी तेजी के साथ 2,599.70 अमेरिकी डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी पिछले बंद कारोबारी सत्र  की तुलना में उलछकर 30.47 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

सोने-चांदी के भाव में तेजी की क्या है वजह?

सोने की कीमतों में आई तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं. अगले हफ्ते अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के संकेत के बीच विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड का भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. इसके अलावा, शादियों और चल रहे फेस्टिव सीज़न के कारण सोने की मांग बढ़ गई है जिससे इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस साल जुलाई में सरकार द्वारा सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने के बाद भारतीय बाजार में सोने की कीमतें 5,000 रुपये की तेजी से गिरावट के साथ 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड के रिटायरमेंट प्लान ने 5 साल में दिया बेस्ट रिटर्न, 10 हजार की SIP से ऐसे बना 16 लाख का फंड

कोटक सिक्योरिटीज के कायनात चैनवाला ने कहा कि अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के संकेत के बीच और कमजोर डॉलर के कारण कॉमेक्स पर सोने की कीमतें शुक्रवार को रिकॉर् हाई पर पहुंच गईं. कमोडिटी बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, ब्याज दर में कटौती किए जाने से सर्राफा बाजार को सपोर्ट मिलता है और ऐसे में ये गैर-ब्याज वाले एसेट्स को रखने की अवसर लागत को कम करती है, जिससे यह निवेशकों के लिए आकर्षक हो जाती है.

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के राहुल कलंत्री ने कहा कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा दरों में महत्वपूर्ण कटौती और कमजोर डॉलर इंडेक्स के बाद सोने की कीमतें 2,550 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से अधिक हो गईं, जबकि चांदी तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई." एक्सिस सिक्योरिटीज के देवेया गगलानी के अनुसार, कॉमेक्स में सोने के भाव में 1.9 फीसदी की तेजी देखी गई, जो इस साल 16 अगस्त के बाद सबसे मजबूत है. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते के लेटेस्ट महंगाई दर के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा अगले हफ्ते दर में कटौती की संभावना को काफी बढ़ा दिया है. जिसके चलते सोने की डिमांड बढ़ गई है और इसके भाव में उछाल देखी जा रही है.

Gold Rate Today Gold Price Silver Price Silver Rate Today