/financial-express-hindi/media/media_files/CpvyWx529fCrISN54ccB.jpg)
LIC Mutual Fund ने अपने NFO के दौरान ऑटो स्विच फेसिलिटी की सुविधा शुरू करने का एलान किया है. (Image : Pixabay)
Auto Switch Facility during LIC Mutual Fund NFO: एलआईसी म्यूचुअल फंड ने अपने नए फंड ऑफर (NFO) के दौरान ऑटो स्विच फेसिलिटी की नई सुविधा शुरू करने का एलान किया है. इस नई पहल से LIC म्यूचुअल फंड की किसी नई स्कीम के NFO में निवेश करने वालों को अप्लाई करने में सुविधा होगी. यह सुविधा एलआईसी एमएफ के ओवरनाइट फंड (LIC MF Overnight Fund) से नई लॉन्च की गई स्कीम में स्विच करने के लिए मिलेगी. आइए जानते हैं कि यह सुविधा कैसे काम करेगी और इससे निवेशकों को क्या लाभ होगा.
क्या है ऑटो स्विच फेसिलिटी?
ऑटो स्विच फेसिलिटी एक विशेष सुविधा है, जिसके तहत निवेशक एलआईसी एमएफ ओवरनाइट फंड (LIC MF Overnight Fund) में किए गए अपने निवेश को एनएफओ की अंतिम तारीख पर ऑटोमेटिकली नई स्कीम में स्विच कर सकते हैं.
ऑटो स्विच फेसिलिटी का क्या है फायदा
सरलता और सुविधा: इस फेसिलिटी के तहत निवेशक NFO के दौरान अपने फंड को ऑटोमेटिकली स्विच कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि निवेशकों को अलग से मैन्युअली स्विचिंग करने की जरूरत नहीं होगी.
समय पर निवेश: LIC की नई स्कीम के NFO के लिए सब्सक्राइब करने के अंतिम दिन निवेशकों का पैसा अपने आप नई स्कीम में स्विच हो जाएगा, जिससे निवेशकों को मार्केट में सही समय पर निवेश करने का लाभ मिलेगा.
नई स्कीम में सहज ट्रांजिशन: LIC MF Overnight Fund से नई स्कीम में स्विच होने से निवेशक को नई स्कीम में बिना किसी रुकावट के आसानी से ट्रांजिशन करने का मौका मिलेगा.
कैसे मिलेगा ऑटो स्विच फेसिलिटी का लाभ
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा:
ग्रोथ ऑप्शन पर मिलेगी सुविधा : यह सुविधा केवल ग्रोथ ऑप्शन के लिए लागू होगी, चाहे वह रेगुलर प्लान हो या डायरेक्ट प्लान.
मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट: स्विचिंग के लिए न्यूनतम आवेदन राशि (minimum application amount) की शर्त का पालन करना जरूरी है.
FIFO आधार पर स्विचिंग: अगर निवेशक ने स्कीम में पहले से निवेश किया है और वे इस सुविधा के तहत अतिरिक्त निवेश करते हैं, तो स्विचिंग फर्स्ट इन, फर्स्ट आउट (FIFO) आधार पर की जाएगी.
टैक्स और एग्जिट लोड: स्विचिंग पर अगर टैक्स और एग्जिट लोड लागू है, तो उसका भुगतान करना होगा.
नॉन-डीमैट मोड: यह सुविधा केवल नॉन-डीमैट मोड (non-demat mode) में रखी गए यूनिट्स के लिए ही उपलब्ध होगी.
कौन उठा सकता है इसका लाभ?
यह सुविधा नए और मौजूदा दोनों निवेशकों के लिए उपलब्ध है. अगर आप LIC म्यूचुअल फंड की किसी नई स्कीम के NFO में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने निवेश की प्रक्रिया को आसान और बेहतर बना सकते हैं.
निवेश के समय इन बातों का रखें ध्यान
- सही योजना का चयन: ऑटो स्विच फेसिलिटी का लाभ तभी मिलेगा जब आप LIC MF Overnight Fund में निवेश करेंगे और बाद में नई योजना में स्विच करेंगे. इसलिए, निवेश करने से पहले दोनों योजनाओं की शर्तों को समझना आवश्यक है.
- फंड हाउस के दिशा-निर्देशों का पालन करें: निवेशकों को ऑटो स्विच फेसिलिटी के फॉर्म को सही तरीके से भरना होगा और इसके लिए फंड हाउस की वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का सही ढंग से पालन करना होगा.
LIC MF NFO के दौरान लाई गई ऑटो स्विच फेसिलिटी निवेशकों के लिए एक अच्छी सुविधा है. इससे उन्हें नई स्कीम में निवेश करने में आसानी होगी. लेकिन किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश का फैसला उस योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही करना चाहिए. म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश के साथ आमतौर पर मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. इसलिए अपनी रिस्क लेने की क्षमता के हिसाब से ही सही स्कीम का चुनाव करना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है,किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है.निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)