/financial-express-hindi/media/media_files/OQnDj7InPcFe4NBP10ww.jpg)
Silver Price Today: चांदी की कीमत पिछले कारोबारी सत्र के 75,000 रुपये के मुकाबले प्रति किलो 400 रुपये उछलकर 75,400 रुपये पर पहुंच गई.
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव स्थिर रहा. वहीं चांदी की कीमत में प्रति किलो 400 रुपये की उछाल दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने के भाव में गिरावट और चांदी की कीमत में मामूली बढ़त देखी गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. वहीं चांदी की कीमत पिछले कारोबारी सत्र के 75,000 रुपये के मुकाबले प्रति किलो 400 रुपये उछलकर 75,400 रुपये पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर भाव 2 डॉलर की गिरावट के साथ 2,022 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. साथ ही चांदी मामूली बढ़त के साथ 22.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
गांधी ने कहा कि व्यापारियों ने मंगलवार को जारी होने वाले अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों के परिणाम से पहले दिशात्मक दांव से परहेज किया, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पथ के बारे में अधिक जानकारी प्रदान कर सकता है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुली
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार का ध्यान सरकारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) के चौथे किश्त पर भी टिका है. वहीं निवेशकों के लिए चालू वित्त वर्ष में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथी यानी अंतिम किश्त सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई है. यह इश्यू 16 फरवरी तक खुली रहेगी. सोने का इश्यू प्राइस प्रति ग्राम 6,263 रुपये तय किया गया है. निवेशकों को डिजिटल भुगतान के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के अंतिम किश्त के ऑनलाइन खरीद पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी.
वैश्विक और भारतीय बाजारों में मौजूदा अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों को 2.5 फीसदी पर स्थिर यील्ड के साथ सोने में निवेश करने के लिए आकर्षित किया गया. बांड पर हर साल 2.5 फीसदी की ब्याज दर का भुगतान किया जाता है और ब्याज राशि अर्ध-वार्षिक रीसेट में देय होती है. अंतिम ब्याज मूल राशि के साथ देय होगा. मानक ब्याज प्राप्तियों की तरह ही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर मिले ब्याज पर व्यक्ति की लागू टैक्स रेट लगाया जाता है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि 62,130 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत कुछ निवेशकों के लिए अनाकर्षक लग सकती है, विशेष रूप से अमेरिकी दर में कटौती के विलंबित संकेतों को देखते हुए, जो संभावित रूप से डॉलर में वृद्धि का समर्थन कर सकता है और अल्पावधि में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को सीमित कर सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us