scorecardresearch

नए साल के पहले कारोबारी सत्र में सोने-चांदी का भाव रहा स्थिर, चेक करें

Gold Price: नए साल के पहले कारोबारी सत्र में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा.

Gold Price: नए साल के पहले कारोबारी सत्र में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share market news in hindi, share market down, gold price india, silver price in india, sensex, nifty, bitcoin, digital currency

Silver Price Today: नए साल के पहले कारोबारी सत्र में दिल्ली में चांदी की कीमत भी 78,500 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर रही.

Gold, Silver Price Today: नए साल के पहले कारोबारी सत्र में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का भाव स्थिर रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा. चांदी की कीमत भी 78,500 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद से अपरिवर्तित रुख को दर्शाता है.’’ 

सौमिल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से ताजा संकेतों की कमी के कारण घरेलू बाजारों में सोने की कीमतें लगभग पूर्ववत रही. इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध का भाव 101 रुपये की तेजी के साथ 63,304 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके अलावा चांदी के मार्च अनुबंध का भाव 74 रुपये गिरकर 74,356 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. शुक्रवार को कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,063 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. नये साल के कारण सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार बंद रहे.

Advertisment

Also Read : नए साल पर ISRO की शानदार शुरुआत, रेडिएशन का अध्ययन करने के लिए XPoSat लॉन्च

वायदा सोना हुआ मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का भाव 136 रुपये बढ़कर 63,339 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 136 रुपये या 0.22 फीसदी बढ़कर 63,339 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें 15,152 लॉट का कारोबार हुआ. जानकारों का कहना है कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाए जाने से सोने के भाव में उछाल हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.56 फीसदी गिरकर 2,071.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

Also Read : नए साल पर तेल कंपनियों का तोहफा, 1.5 रुपये घटे गैस सिलेंडर के दाम, जेट फ्यूल की कीमत में 4% की कटौती

वायदा चांदी में आई गिरावट

प्रतिभागियों द्वारा अपना दांव कम करने से सोमवार को चांदी की कीमतें 85 रुपये गिरकर 74,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 85 रुपये या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 74,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 14,762 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 24.09 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

Gold Rate Today Silver Rate Today