/financial-express-hindi/media/media_files/w283KxaJb4pgUiZwEmlF.jpg)
Silver Price Today : राष्ट्रीय राजधानी में आज चांदी भी 500 रुपये तेजी के साथ 79,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Gold, Silver Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 100 रुपये की बढ़त और चांदी की कीमत में 500 रुपये प्रति किलो वृद्धि देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये उछाल के साथ 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 500 रुपये तेजी के साथ 79,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,042 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी भी मजबूती के साथ 25.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव दो डॉलर की तेजी के साथ 2,042 डॉलर प्रति औंस हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व फिर से ब्याज दरों में वृद्धि नहीं करेगा और 2024 की पहली छमाही में मॉनेटरी पॉलिसी में संभावित ढील देगा, जिससे सोने के भाव को सपोर्ट मिलता रहेगा.
Also Read: 5000 रुपये कम हुआ Nothing Phone 2 का दाम, Vivo के ये फोन भी हुए सस्ते
वायदा सोने में उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का भाव 8 रुपये बढ़कर 62,567 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध में 125 लॉट के कारोबार में 8 रुपये या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 62,567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ. जानकारों का कहना है कि सटोरियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाए जाने से सोने के भाव में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.09 फीसदी बढ़कर 2,059 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
Also Read: 2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट का 14 दिसंबर को होगा डेब्यू, नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स
वायदा चांदी में भी आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदे बढ़ाए जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 36 रुपये बढ़कर 76,270 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 284 लॉट में 36 रुपये या 0.05 फीसदी बढ़कर 76,270 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. जानकारों का कहना है कि चांदी की कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन के कारण हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 25.65 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.