scorecardresearch

5000 रुपये कम हुआ Nothing Phone 2 का दाम, Vivo के ये फोन भी हुए सस्ते

Nothing Phone 2 के सभी वेरिएंट की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती की गई है. यह फोन अब कम कीमत में उपलब्ध है.

Nothing Phone 2 के सभी वेरिएंट की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती की गई है. यह फोन अब कम कीमत में उपलब्ध है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Nothing Phone 2 Price cut

Vivo ने भी फोन के दामों में कटौती की है. इस छूट का लाभ उठाने के लिए खरीदार यहां डिटेल देख सकते हैं.

नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2) खरीदना और आसान हो गया है. कंपनी ने फोन के दाम में भारी कटौती की है. मिड-रेंज के इस फोन के सभी वेरिएंट की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती की गई है. बताया जा रहा है कि कीमतों में नई रियायत हमेशा के लिए बनी रहने वाली है. ऐसे में खरीदार नथिंग फोन 2 को कम कीमत में खरीद सकते हैं. 

कटौती के बाद कितने में मिल रहा Nothing Phone 2

कीमतों में कटौती के बाद नथिंग फोन 2 के बेस वेरिएंट (8GB रैम और 128GB स्टोरेज ट्रिम) को सिर्फ 39,999 रुपये (डार्क ग्रे कलर में नथिंग फोन 2) में खरीदा जा सकता है. इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये और टॉप वेरिएंट (12GB +512GB)की कीमत 49,999 रुपये है. नथिंग फोन 2 का प्रीमियम वेरिएंट दोनों कलर विकल्पों में उपलब्ध है.

Advertisment

यह फोन एक अतिरिक्त बोनस ऑफर भी दे रहा है. नथिंग फोन 2 के साथ 65W CMF Power GaN चार्जर को सिर्फ 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे खरीदने पर इस चार्जर के लिए 2,999 रुपये खर्च करना होगा. नथिंग फोन 2 के बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है ऐसे में इस विकल्प को अपनाकर पैसे की बचत कर सकते हैं. इसके साथ ट्रिपल-चार्जिंग-पोर्ट एक्सेसरी खरीदना एक बेहतर विकल्प है. यह एक साथ नथिंग फोन 2 और आपके अधिकांश अन्य दैनिक गैजेट्स को जूस-अप कर सकता है.

Also Read: बजाज ऑटो के टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री में 77% का उछाल, महिंद्रा ने बेचीं 21% ज्यादा गाड़ियां

वीवो ने भी इन फोन के घटाए दाम

इसके अलावा जो लोग Vivo T2 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए भी यह खबर काम की है. दरअसल Vivo T2 5G फोन की कीमत में भी 1,000 रुपये की कटौती की गई है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ग्राहक इंडसइंड और यस बैंक जैसे बैंकिंग पार्टनर के साथ Vivo T2 5G फोन को खरीदकर 1,500 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं.

Also Read: 2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट का 14 दिसंबर को होगा डेब्यू, नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स

वीवो द्वारा कीमतों में कटौती का एलान करने किए जाने के बाद Vivo Y56 पर समान छूट का लाभ मिल रहा है. अब इसके 4GB+128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये और8GB+128 वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसके अलाव पहले की तर्ज पर आईसीआईसीआई, यस बैंक जैसे बैंकिंग पार्टनर के लिए खरीदारी करके 1,000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं.

Smartphones