/financial-express-hindi/media/post_attachments/TI0JVdTLWpYmOKmOhaHe.jpg)
Silver Price Today : चांदी की कीमत 350 रुपये फिसलकर 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 79,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Gold, Silver Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 100 रुपये का उछाल देखने को मिला और चांदी की कीमत 350 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. जानकारों का कहना है कि सोने का भाव में लगातार हो रही बढ़ोतरी के लिए महंगाई दर आ रही नरमी जिम्मेदार है और इसके चलते नए साल की शुरुआत में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बाद बुधवार को दिल्ली के बाजारों में सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रीसियस मेटल के भाव में सकारात्मक रुख के बीच दिल्ली में बुधवार को सोना 100 रुपये उछलकर 63,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं आज चांदी की कीमत 350 रुपये फिसलकर 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 79,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Also Read : 2024 में आने वाली हैं टाटा मोटर्स की ये कारें, लॉन्च लिस्ट में ज्यादातर EV शामिल
एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोने के फरवरी माह में डिलिवरी वाले अनुबंध का भाव 334 रुपये उछलकर 63,359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा, चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत 109 रुपये उछलकर 75,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मजबूती के साथ 2,067 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी फिसलन के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने का भाव लगातार बढ़ रहा हैं, क्योंकि महंगाई दर में नरमी ने 2024 की शुरुआत में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद को बढ़ाया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us