/financial-express-hindi/media/media_files/PFINxIdB5fklEOemSrtQ.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव बढ़कर 2,303 अमेरिकी डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 10 अमेरिकी डॉलर अधिक है. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में तेजी, तो चांदी की कीमतों में नरमी रही. राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव प्रति दस ग्राम 150 रुपये उछल गया, तो चांदी की कीमत 1,400 रुपये प्रति किलो घट गई. कीमतों धातुओं की कीमतों में इस बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय कार जिम्मेदार माने जा रहे हैं.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक विदेशी बाजार में मजबूत रूख के बीच दिल्ली के बाजारों में 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 71,950 रुपये पर चल रहा है, जो पिछले बंद से 150 रुपये अधिक है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 71,800 रुपये पर था. वहीं चांदी की कीमत 1,400 रुपये टूटकर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,100 रुपये पर थी.
Also read : Saving Bank Interest Rate: सेविंग अकाउंट पर ये बैंक दे रहा है 7.75% ब्याज, चेक करें पूरी लिस्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात, करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव बढ़कर 2,303 अमेरिकी डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 10 अमेरिकी डॉलर अधिक है. दूसरी तरफ, चांदी का भाव नरमी के साथ 29.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 29.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने की कीमत में तेजी आई. उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों और अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने अपने शॉर्ट्स कवर कर लिये. दरअसल ये व्यापक आर्थिक आंकड़ें ब्याज दर में कटौती किए जाने बारे में नए संकेत दे सकते हैं. सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और अमेरिकी डॉलर भी अपने हालिया उच्च स्तर से गिर गए, जिससे कीमती धातु की कीमतों पर सकारात्मक असर पड़ा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us