/financial-express-hindi/media/media_files/niWoKOLIDUrwiLt4ib6Q.jpeg)
Indian Farmers : पीएम किसान में खाताधारक होने का फायदा है कि किसान मानधन के लिए बिना कागजी कार्यवाही के रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. (PTI)
Scheme for Indian Farmers : अगर पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में आपका रजिस्ट्रेशन है और इसका लाभ ले रहे हैं तो 60 की उम्र में आप बड़ा बेनेफिट ले सकते हैं. पीएम किसान में एक साल में केंद्र सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, लेकिन जो किसान इसके साथ साथ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में भी अंशदान देने का तैयार हैं, उन्हें बुढ़ापे में 42000 रुपये सालाना का लाभ मिलेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है.
क्या है यह खास नियम
असल में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत बनाए गए नियमों में एक यह भी है कि आप पीएम किसान में खाताधारक हैं तो आपका सीधे तौर पर रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन (PM Kisan Maandhan Yojana) में भी हो जाएगा. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना देश के किसानों के लिए एक पेंशन स्कीम है, जिसके तहत अबतक करीब 20 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. किसान मानधन योजना के तहत किसानों को 60 की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी एक साल में 36000 रुपये पेंशन देने का प्रावधान है. पीएम किसान मानधन के तहत रजिस्ट्रेशन 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान करवा सकता है.
इन 5 लार्जकैप स्कीम ने 15 साल में SIP करने वालों को दिया 1 करोड़, टोटल निवेश सिर्फ 28 लाख
अंशदान भी सरकारी पैसों से
पीएम किसान में खाताधारक होने का बड़ा फायदा यह है कि किसान मानधन के लिए बिना किसी कागजी कार्यवाही के रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. वहीं इस पेंशन योजना के लिए जरूरी अंशदान भी खुद की जेब से नहीं करना होगा. यह आंशदान पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आने वाली सरकारी सहायता से ही कट जाएगी. इसके लिए आपको पहले से एक फॉर्म भरकर जानकारी देनी होगी, कि सहायता राशि से अंशदान काट लिया जाए.
SIP Power : ईएमआई का 20% एसआईपी में लगाएं, लोन खत्म होते होते घर की पूरी कीमत हो जाएगी वसूल
कितना कटेगा पैसा
पीएम किसान मानधन में अंशदान भी मामूली है. यह अंशदान 18 साल से 40 साल के किसानों के लिए 55 रुपये मंथली से 200 रुपये मंथली है. यानी अधिकतम अंशदान के मामले में भी आपको सालाना 2400 रुपये देने होंगे. जबकि पीएम किसान के तहत सालाना 6000 रुपये मिलते हैं.
60 के बाद कैसे होगी ठाठ
जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा मिल रहा है, उन्हें सरकार एक साल में 6000 रुपये दे रही है. वहीं जब उनका उम्र 60 साल हो जाएगी तो इस 6000 रुपये सालाना में 36000 रुपये सालाना और जुड़ जाएंगे. यानी अगर आपने पीएम किसान में खाता खोलने के अलावा पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन भी सब्सक्राइब की है तो 60 की उम्र के बाद आपको 42 हजार रुपये सालाना मिलेंगे. 60 की उम्र के बाद पेंशन योजना के लिए अंशदान कटना बंद हो जाएगा.