/financial-express-hindi/media/media_files/cEVPqYb1IckPkbtRAUTK.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 13.60 डॉलर बढ़कर 2,465.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए बुधवार का दिन तेजी का नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में उछाल देखी गई. सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 350 रुपये बढ़ गई तो चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये प्रति किलो उछड़ गई. कीमती धातुओं की कीमती में आई इस तेजी के लिए आयात शुल्क में कटौती और आगामी फेस्टिव सीजन के चलते भारतीय बाजार में मांग बढ़ने को जिम्मेदार माना जा रहा है.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव बढ़ा
दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,600 रुपये पर था. चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये उछलकर 85,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोंबारी सत्र के दौरान यह 84,500 रुपये पर थी. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 71,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि इसका पिछला बंद भाव 71,250 रुपये था.
कमोडिटीज मार्केट के जानकारों का कहना है कि भारतीय बाजारों में आयात शुल्क में कटौती और अपकमिंग फेस्टिव सीजन के कारण सोने की डिमांड बढ़ी हुई है. अबंस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता का मानना है कि सोने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसकी कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकती है. आने वाले दिनों में सोने के भाव में और बढ़ोतरी हो सकती है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 13.60 डॉलर बढ़कर 2,465.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी 0.58 फीसदी उछाल के साथ 28.69 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us