scorecardresearch

Gold Price: सोना 350 रुपये हुआ महंगा, चांदी का दाम भी 1100 रुपये बढ़ा, इस वजह से सर्राफा बाजार में आई तेजी

Gold Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये उछलकर 85,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

Gold Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये उछलकर 85,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sovereign Gold Bonds, SGB, Investing in Sovereign Gold Bonds, Investing in SGB, How to invest in gold, How to Invest in SGB, SGB secondary market

कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 13.60 डॉलर बढ़कर 2,465.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. (Image: FE File)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए बुधवार का दिन तेजी का नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में उछाल देखी गई. सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 350 रुपये बढ़ गई तो चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये प्रति किलो उछड़ गई. कीमती धातुओं की कीमती में आई इस तेजी के लिए आयात शुल्क में कटौती और आगामी फेस्टिव सीजन के चलते भारतीय बाजार में मांग बढ़ने को जिम्मेदार माना जा रहा है.

दिल्ली में सोने-चांदी का भाव बढ़ा

दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,600 रुपये पर था. चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये उछलकर 85,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोंबारी सत्र के दौरान यह 84,500 रुपये पर थी. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 71,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि इसका पिछला बंद भाव 71,250 रुपये था.

Advertisment

Also read : New Bikes in August: रायल एनफील्ड से लेकर ओला इलेक्ट्रिक बाइक तक, अगस्त में आने वाली है दोपहिया वाहनों की लिस्ट

कमोडिटीज मार्केट के जानकारों का कहना है कि भारतीय बाजारों में आयात शुल्क में कटौती और अपकमिंग फेस्टिव सीजन के कारण सोने की डिमांड बढ़ी हुई है. अबंस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता का मानना है कि सोने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसकी कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकती है. आने वाले दिनों में सोने के भाव में और बढ़ोतरी हो सकती है.

Also read : New cars in August: टाटा कर्व से लेकर नई महिंद्रा थार तक, अगस्त में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रूख

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 13.60 डॉलर बढ़कर 2,465.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी 0.58 फीसदी उछाल के साथ 28.69 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

Gold Rate Today Silver Rate Today