/financial-express-hindi/media/media_files/k17GuVMWv7I4kOvDHdhi.jpg)
अगस्त में नई बाइक पेश करने वाली कंपनियों की इस लिस्ट में रायल एनफील्ड, महिंद्रा, ओला इलेक्ट्रिक, ट्रायम्फ जैसे दिग्गज ब्रांड के नाम शामिल है. (Image: Royal Enfield)
New Bikes in August 2024: कार लवर्स की तरह बाइक फैन्स के लिए भी अगस्त महीने रोमांचक होने वाला है. गुरूवार से शुरू हो रहे इस महीने में वाहन कंपनियां कई नई बाइक लॉन्च करने वाली है. अगस्त में नई बाइक पेश करने वाली कंपनियों की इस लिस्ट में रायल एनफील्ड, महिंद्रा, ओला इलेक्ट्रिक, ट्रायम्फ जैसे दिग्गज ब्रांड के नाम शामिल है.
इस महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने जा रही है. वहीं महिंद्रा ग्रुप की क्लासिक लीजेंड बीएसए ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में अपनी पहली बाइक गोल्ड स्टार और येजदी ब्रांड के तहत मौजूदा मॉडल नए अवतार में आ रही है. इसी तरह रायल एनफील्ड भी अपनी क्लासिक 350 मॉडल को नए अवतार में उतार रही है. अगस्त में आने वाली नई बाइक की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
अपडेटेड येजदी एडवेंचर
महिंद्रा की क्लासिक लीजेंड अपने येजदी ब्रांड के तहत मौजूद एडवेंचर मॉडल को नए अवतार में लॉन्च करने के लिए तैयार है. रायल एनफील्ड हिमालयन 450 मॉडल को टक्कर देने वाली नई येजदी एडवेंचर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हाल में सामने आए टीजर में बाइक को नए कलर और ग्राफिक्स के साथ देखी गई है.
बताया जा रहा है कि अपडेटेड येजदी एडवेंचर बाइक डुअल टोन कलर स्कीम में नजर आ सकती है. इसमें 334cc का अपडेटेड इंजन मिल सकता है. उम्मीद है कि नई बाइक परफार्मेंस में बेहतर होगी और NVH लेवल में भी सुधार देखने को मिलेगी. बाइक में अपडेटेड सस्पेंशन और एग्जास्ट मिलने की संभावना है. इसमें तमाम नए फीचर भी मिल सकते हैं. अगस्त के पहले हफ्ते में बाइक से पर्दा उठ सकता है.
अपडेटेड रायल एनफील्ड क्लासिक 350
अगस्त में आने वाली बाइक्स की इस लिस्ट में अगला नाम रायल एनफील्ड क्लासिक 350 का है. कंपनी अपने मौजूदा मॉडल को नए अवतार में पेश करने जा रही है. फेस्टिव सीजन से पहले रायल एनफील्ड क्लासिक 350 कुछ नए अपडेट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी.
अपकमिंग बाइक में नए कलर स्कीम जैसे विजुअल अपडेट और लेटेस्ट रायल एनफील्ड की तर्ज पर LED हेडलैंप जोड़े जा सकते हैं. क्लासिक 350 में मौजूदा मॉडल की तरह ही इंजन और अन्य हार्डवेयर पार्ट्स मिलने की उम्मीद है. यह बाइक भी अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च की जा सकती है.
ओला इलेक्ट्रिक बाइक
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब बाइक बाजार में उतरने के लिए तैयार है. अगस्त में कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है. पिछले साल ओला ने इस बाइक की प्रोटोटाइप पेश की थी. अब कंपनी अगस्त में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाने जा रही है.
हाल में कंपनी ने इसे टीज किया था. अगले महीने 15 अगस्त 2024 को ओला अपनी इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाएगी. पिछले तीन सालों से ओला 15 अगस्त के दिन अपने नए प्रोडक्ट को लेकर इस तरह के कार्यक्रम करती आ रही है. इस बार भी अपनी इस परंपरा कंपनी बरकारर रख सकती है. हालांकि लॉन्च को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ओला अगले साल पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर सकती है.
BSA Gold Star 650
महिंद्रा ग्रुप की क्लासिक लीजेंड अपने बीएसए ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में अपनी पहली बाइक गोल्ड स्टार अगस्त में पेश करने के लिए तैयार है. दिग्गज बीएसए ब्रांड ब्रिटेन और यूरोप के बाजार में पहले से उपलब्ध है. भारतीय बाजार में गोल्ड स्टार रेट्रो बाइक के साथ इस ब्रांड की डेब्यू होने जा रही है.
बीएसए गोल्ड स्टार में 652cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह इंजन 44.3bhp का पावर और 55Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा. लान्च के बाद यह बाइक अपने सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देगी.