/financial-express-hindi/media/media_files/KuUOsQAUrOh1uqpsj8uV.jpg)
Upcoming Cars in August: भारतीय बाजार में अगस्त महीने के दौरान आने वाली गाड़ियों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं. (Image: FE File)
Upcoming SUV in August 2024: नई कार के दीवानों के लिए नया महीना बेहद खास रहने वाला है. गुरूवार से शुरू अगस्त के महीने में भारतीय कार बाजार में कई नई गाड़ियां आ रही हैं. कार बनाने वाली देश-विदेश की कंपनियां इस दौरान बाजार में नई गाड़ी पेश करने वाली हैं. इनमें से कुछ कपंनियां अपनी मौजूदा मॉडल्स को नए अवतार में भी पेश करने वाली हैं.
भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सेगमेंट फर्स्ट गाड़ी लॉन्च करेगी. इसके अलावा फ्रांस की कार कंपनी सिट्रोएन भारतीय बाजार में अपने SUV सेगमेंट का विस्तार करने की तैयारी में है. गुरूवार से शुरू हो रहे महीने में आने वाली कुछ गाड़ियां पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक, तीनों वर्जन में आएंगी. भारतीय बाजार में अगस्त महीने के दौरान आने वाली गाड़ियों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail)
अगस्त में आ रही पहली कार- चौथी जनरेशन वाली निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) होगी. भारतीय बाजार में कंपनी की ये नई कार सीबीयू मॉडल पर आधारित होगी. यानी विदेशी बाजार में तैयार की गई निसान एक्स-ट्रेल सीबीयू मॉडल के तहत बिक्री के लिए भारत में उपलब्ध होगी. यहा 1 अगस्त से एक्स-ट्रेल की डिलीवरी शुरू हो रही है. फिलहाल ग्राहकों के लिए 150 एक्स-ट्रेल कारें उपलब्ध हैं. उम्मीद है कि विदेशी बाजार से भारत के लिए आ रही निसान के इस कार की कीमत 40-45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी.
CBU मॉडल के तहत आ रही निसान कार भारतीय बाजार में उपलब्ध जीप मेरिडियन (Jeep Meridian), स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq), टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. भारत में इस कार का काफी फैन फॉलोइंग बताई जा रही है. कंपनी उम्मीद है कि नई जनरेशन वाली इस कार को भी लोग पसंद करेंगे. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है. लुक के मामले में यह कार काफी माडर्न है.
सिट्रोएन बेसाल्ट (Citreon Basalt)
कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन भारत में बनी अपनी तीसरी और ग्लोबल लेवल पर चौथी कार लॉन्च करने जा रही है. जिसका नाम सिट्रोएन बेसाल्ट है. C3 एयरक्रॉस की तरह कंपनी की नई कार सीएमपी आर्किटेक्चर आधारित है. खास बात ये है कि नई कार कूपे SUV डिजाइन के साथ आ रही है.
बेसाल्ट कार में मिल रही शार्प ढलान वाली रूफलाइन इसकी लुक को और स्पोर्टी बना रही है. कंपनी ने पहले ही बेसाल्ट की तस्वीरें शेयर कर चुकी है. शुक्रवार 2 अगस्त को इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. नई बेसाल्ट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक विकल्प जोड़ा गया होगा. यह इंजन 109 bhp का पावर और 190 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ ये इंजन 205 Nm टार्क जनरेट करेगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा.
टाटा कर्व (Tata Curvv)
अगस्त में आ रही कारों की इस लिस्ट में अगला नाम टाटा कर्व का है. टाटा मोटर्स की ओर से बताया गया है कि टाटा कर्व 7 अगस्त को लॉन्च होगी. कंपनी अपने फर्स सेगमेंट कार कर्व को पहल इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करेगी. बाद में इसे पेट्रोल-डीजल वर्जन में उतारेगी. नए जमाने की कर्व में SUV और कूपे की व्यावहारिकता नजर आ रही है. टाटा कर्व को कंपनी ने भारत की पहली SUV कूपे के अनुरूप बताया है. इसमें SUV की तरह पर्याप्त स्पेस और कूपे जैसी स्पोर्टी लुक, दोनों का मेल देखने को मिल रहा है. अपनी इस SUV कूपे के साथ टाटा मोटर्स मिड-SUV सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित करती नजर आ रही है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx)
भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी अपकमिंग SUV को 15 अगस्त को लॉन्च करेगी. आजादी की 77वीं सालगिरह के खास मौके पर लॉन्च होने वाली महिंद्रा थार 5 डोर के नाम का एलान आधिकारिक रूप से हो गया है.
कंपनी की नई थार को रॉक्स नाम दिया गया है. लंबे व्हीलबेस और डोर के अलावा थार रॉक्स में 10.25 इंच का लार्ज टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे तमाम फीचर मिलेंगे.
अगस्त में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की इस लिस्ट में कुछ लग्जरी कारें भी हैं. अगले महीने एक लैंबोर्गिनी और दो मर्सीडीज कार बाजार में आ रही हैं. लैंबोर्गिनी यूरस एसई हाइब्रिड (Lamborghini Urus SE Hybrid) 9 अगस्त को लॉन्च होगी जबकि Mercedes-Benz CLE Cabriolet और Mercedes-AMG GLC 43 4Matic Coupe, दोनों मर्सीडीज कार लैंबोर्गिनी से ठीक एक दिन पहले यानी 8 अगस्त को लॉन्च होगी.