scorecardresearch

Gold Price: शादी सीजन के बीच बढ़ा सोने-चांदी का भाव, आपके यहां कितना है 18 और 22 कैरेट गोल्ड का दाम?

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,500 रुपये पर था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,500 रुपये पर था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
gold price, silver price, HDFC Securities, international markets, spot gold, Comex, US retail sales data, US Consumer Price Index, interest rate cuts, US election 2024, सोने की कीमत, चांदी की कीमत, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, अंतरराष्ट्रीय बाजार, स्पॉट गोल्ड, कॉमेक्स, अमेरिकी रिटेल बिक्री डेटा, अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स, ब्याज दर कटौती, अमेरिकी चुनाव 2024

Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस गोल्ड का भाव 10 डॉलर नरमी के साथ 2,695.70 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.(Image: Pixabay)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 500 रुपये बढ़ गया तो चांदी की कीमत भी 800 रुपये प्रति किलो उछल गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई तेजी के लिए आगामी शादी सीजन में घरेलू बाजार में बढ़ी डिमांड को जिम्मेदार माना है. इसके अलावा, सोने की कीमतों में बढ़ोत के लिए अमेरिकी डॉलर (यूएसडी) के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प में निवेश बढ़ने को जिम्मेदान माना जा रहा है.

दिल्ली में सोना-चांदी हुआ महंगा

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,500 रुपये पर था. वहीं चांदी की कीमत भी 800 रुपये उछलकर 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,800 रुपये पर था. इस बीच 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को यह 79,100 रुपये पर था. इस तेजी को लेकर व्यापारियों ने कहा कि शादी सीजन के लिए सोने की डिमांड बढ़ रही है. इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर (यूएसडी) के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प में पैसा लगाने वालों की तादाद बढ़ने से भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. 

Advertisment

आपके यहां कितना है 18 और 22 कैरेट गोल्ड का दाम?

शहर
18 कैरेट गोल्ड (10g)
22 कैरेट गोल्ड (10g)
Ahmedabad
₹58,163
₹71,088
Amritsar
₹58,050
₹70,950
Aurangabad
₹58,050
₹70,950
Bangalore
₹58,133
₹71,051
Belgaum
₹58,095
₹71,005
Bhopal
₹58,110
₹71,023
Bhubaneswar
₹58,103
₹71,014
Chandigarh
₹58,050
₹70,950
Chennai
₹58,215
₹71,152
Coimbatore
₹58,215
₹71,152
Delhi
₹57,945
₹70,822
Faridabad
₹58,035
₹70,932
Gurgaon
₹58,035
₹70,932
Guwahati
₹58,170
₹71,097
Hyderabad
₹58,140
₹71,060
Indore
₹58,110
₹71,023
Jaipur
₹58,043
₹70,941
Kanpur
₹58,065
₹70,968
Kerala
₹58,223
₹71,161
Kochi
₹58,223
₹71,161
Kolhapur
₹58,050
₹70,950
Kolkata
₹57,968
₹70,849
Lucknow
₹58,065
₹70,968
Ludhiana
₹58,050
₹70,950
Madurai
₹58,215
₹71,152
Mangalore
₹58,095
₹71,005
Meerut
₹58,065
₹70,968
Mumbai
₹58,050
₹70,950
Mysore
₹58,095
₹71,005
Nagpur
₹58,050
₹70,950
Nashik
₹58,050
₹70,950
Noida
₹58,065
₹70,968
Odisha
₹58,065
₹70,968
Patna
₹58,020
₹70,913
Pune
₹58,050
₹70,950
Punjab
₹58,050
₹70,950
Rajahmundry
₹58,140
₹71,060
Rajkot
₹58,125
₹71,042
Surat
₹58,125
₹71,042
Thane
₹58,050
₹70,950
Thiruvananthapuram
₹58,223
₹71,161
Thrissur
₹58,223
₹71,161
Tirupati
₹58,140
₹71,060
Vadodara
₹58,125
₹71,042
Varanasi
₹58,065
₹70,968
Vijayawada
₹58,140
₹71,060
Visakhapatnam
₹58,140
₹71,060

Also read : SBI Q2 Results: एसबीआई के नतीजों का एलान, नेट प्रॉफिट 28% बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये हुआ, NPA में 4.14% का सुधार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 198 रुपये या 0.26 फीसदी घटकर 77,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. दिसंबर के डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट वाले फ्यूचर सिल्वर की कीमत 630 रुपये या 0.68 फीसदी घटकर 91,683 रुपये प्रति किलो रह गई. 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी (कमोडिटी और करेंसी) ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती और फेडरल रिजर्व (फेड) द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के चलते सोने के भाव में नरमी रही. फेडरल रिजर्व द्वारा रेट में कटौती और अमेरिकी महंगाई दर के 2 फीसदी के टार्गेट की ओर बढ़ने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद प्रॉफिट बुकिंग जारी रही. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 10 डॉलर यानी 0.37 फीसदी नरमी के साथ 2,695.70 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 0.80 फीसदी घटकर 31.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम, 1 साल में 50% से 76% तक दिया रिटर्न, 5 साल की SIP ने दो से ढाई गुना किए पैसे

कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमत 2,700 डॉलर के स्तर से नीचे गिर गई, निवेशकों की उम्मीदों से उत्साहित कि राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के तहत आर्थिक नीतियों से विकास और महंगाई दर को बढ़ावा मिल सकता है. गुरुवार को फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की, जिससे सोने की डिमांड बढ़ गई. सोने की कीमतों को लेकर Abans Holdings के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि व्यापारियों का मानना ​​है कि सोने की कीमतें अपने मौजूदा लेवर और ऊपर उठेगी. हालांकि, ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती को लेकर मिलने वाले संकेट में देरी से निकट भविष्य में इसकी कीमतें घट सकती है, जिससे सोने में पैसा लगाने वाले के लिए फायदे का अवसर बन सकती है.

Silver Rate Gold Price Silver Price Gold Rate