scorecardresearch

HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम, 1 साल में 50% से 76% तक दिया रिटर्न, 5 साल की SIP ने दो से ढाई गुना किए पैसे

HDFC Mutual Fund की टॉप इक्विटी स्कीम्स ने अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है, फिर चाहे वो लंपसम इनवेस्टमेंट हो या सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश

HDFC Mutual Fund की टॉप इक्विटी स्कीम्स ने अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है, फिर चाहे वो लंपसम इनवेस्टमेंट हो या सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC, HDFC MF, HDFC mutual fund, HDFC top schemes, 1-year 50% return, HDFC SIP returns, mutual fund returns, HDFC Infrastructure Fund, HDFC Small Cap Fund, HDFC Mid Cap Fund, HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC टॉप स्कीम्स, 1 साल में 50% रिटर्न, HDFC SIP रिटर्न, म्यूचुअल फंड रिटर्न, HDFC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, HDFC स्मॉल कैप फंड, HDFC मिड-कैप फंड

HDFC Mutual Fund की टॉप इक्विटी स्कीम्स ने हाल के वर्षों में अपने निवेशकों को मोटी कमाई कराई है. (Image : Pixabay)

HDFC Mutual Fund Top 5 Equity Schemes : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की टॉप इक्विटी स्कीम्स ने हाल के वर्षों में अपने निवेशकों को मोटी कमाई कराई है. इस फंड हाउस की पिछले एक साल में एकमुश्त निवेश पर बेस्ट प्रॉफिट देने वाली टॉप 5 स्कीम का सालाना रिटर्न 50% से लेकर 76% तक रहा है. इतना ही नहीं, HDFC म्यूचुअल फंड की कई और स्कीम्स ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करने वालों को भी भारी मुनाफा कराया है. फंड हाउस की बेस्ट SIP रिटर्न देने वाली टॉप 5 स्कीम्स ने 5 साल में निवेशकों के पैसों को दो से ढाई गुना तक कर दिया है. HDFC म्यूचुअल फंड देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय फंड हाउस में शामिल है.

HDFC MF की 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम 

पिछले एक साल में HDFC म्यूचुअल फंड की इन स्कीम्स ने एकमुश्त निवेश पर शानदार रिटर्न दिए हैं. इनमें सबसे ऊपर है एचडीएफसी डिफेंस फंड, जिसके डायरेक्ट प्लान ने एक साल में 76.95% का रिटर्न दिया है, जो HDFC म्यूचुअल फंड की सभी स्कीम्स में सबसे अधिक है.

Advertisment

1. HDFC Defence Fund - Direct Plan

एकमुश्त निवेश पर 1 साल का रिटर्न : 76.95 %

2. HDFC Pharma And Healthcare Fund - Direct Plan

एकमुश्त निवेश पर 1 साल का रिटर्न :  62.78 %

3. HDFC NIFTY NEXT 50 ETF 

एकमुश्त निवेश पर 1 साल का रिटर्न : 55.48 %

4. HDFC NIFTY Next 50 Index Fund - Direct Plan

एकमुश्त निवेश पर 1 साल का रिटर्न : 54.85 %

5. HDFC Nifty200 Momentum 30 ETF 

एकमुश्त निवेश पर 1 साल का रिटर्न : 50.53 % 

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Also read : Sebi New Proposal : म्यूचुअल फंड्स पर लागू 'स्किन इन द गेम' रूल्स में बड़े बदलावों का प्रस्ताव, सेबी की इस पहल का क्या है मतलब?

HDFC म्यूचुअल फंड की इन सभी स्कीम्स ने पिछले 1 साल में एकमुश्त निवेश पर 50 फीसदी या उससे ज्यादा मुनाफा कराया है. इनमें सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली स्कीम का सालाना रिटर्न तो करीब 77 फीसदी है. जाहिर है कि अपने निवेशकों के लिए ये स्कीम पिछले एक साल में ही मल्टीबैगर बन चुकी हैं. 

Also read : US Fed के ब्याज दर घटाने के बाद रुपये में गिरावट, डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

HDFC MF की 5 साल में सबसे ज्यादा SIP रिटर्न देने वाली स्कीम

हम आपको एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की उन 5 स्कीम्स के बारे में भी बताएंगे, जिन्होंने पिछले 5 साल में एसआईपी इनवेस्टमेंट पर सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. 

1. HDFC Infrastructure Fund - Direct Plan

5 साल में SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) :  38.94 % 

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्यू :  15,16,097 रुपये

2. HDFC Small Cap Fund - Direct Plan

5 साल में SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) :  35.62 % 

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्यू : 14,11,699 रुपये

3. HDFC Mid-Cap Opportunities Fund - Direct Plan

5 साल में SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) :  34.19 % 

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्यू : 13,71,127 रुपये

4. HDFC Focused 30 Fund - Direct Plan

5 साल में SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) :  31.53 % 

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्यू :  12,83,536 रुपये

5. HDFC Flexi Cap Fund - Direct Plan

5 साल में SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) :  30.32 % 

10,000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्यू : 12,47,976 रुपये

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च एसआईपी कैलकुलेटर)

Also read : Mutual Fund : ये 12 फ्लेक्सीकैप फंड बेंचमार्क से पिछड़े, 5 साल के रिटर्न में खाई मात, SBI MF, LIC, TATA समेत कई बड़े फंड हाउस की स्कीम शामिल

अगर किसी ने 5 साल तक 10 हजार रुपये मंथली SIP की होगी, तो उसका कुल निवेश 6 लाख रुपये होगा, जबकि ऊपर जिन फंड्स की जानकारी दी है, उन सभी में 5 साल बाद मैच्योरिटी वैल्यू 12.48 लाख रुपये से लेकर 15.16 लाख रुपये तक है. यानी इन सभी स्कीम ने अपने निवेशकों के पैसों को 5 साल में दो से ढाई गुना तक करके दिखाया है. 

Also read : SBI Q2 Results: एसबीआई के नतीजों का एलान, नेट प्रॉफिट 28% बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये हुआ, NPA में 4.14% का सुधार

किनके लिए फायदेमंद हैं ये स्कीम 

HDFC म्यूचुअल फंड की ये इक्विटी स्कीम्स उन निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हुई हैं जो हाई रिटर्न की तलाश में हैं और इक्विटी फंड में निवेश से जुड़ा रिस्क लेने को तैयार हैं. इक्विटी स्कीम होने के कारण इन सभी फंड्स को वेरी हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है. इसीलिए निवेशकों को इनमें पैसे लगाने के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति, लक्ष्य, और रिस्क लेने की क्षमता के बारे में अच्छी तरह सोच-विचार कर लेना चाहिए. म्यूचुअल फंड में निवेश लंबी अवधि के लिए बेहतर माना जाता है, और सही योजना का चुनाव आपके निवेश को बढ़ाने में मदद कर सकता है. साथ ही रिस्क कम करने और रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का लाभ लेने के लिए एसआईपी के जरिये निवेश बेहतर रहता है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है,किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड स्कीम का पिछला रिटर्न भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं देता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Sip Mutual Fund SIP Hdfc HDFC Mutual Fund Equity Fund Monthly Sip