/financial-express-hindi/media/media_files/uONdY4WK2XJ8BAklWl3m.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,324 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 6 डॉलर अधिक है. (Image: Freepik)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए मंगलवार का दिन मिला जुला रहा. सोने के भाव में तेजी आई तो चांदी की कीमत में नरमी देखी गई. दिल्ली में सोने का भाव प्रति दस ग्राम 70 रुपये बढ़ गया तो चांदी की कीमत 400 रुपये प्रति किलो घट गई. कीमती धातुओं की कीमतों में हुए बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार बताए जा रहे हैं.
सोने की चमक बढ़ी, चांदी की कीमत घटी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली में 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 70 रुपये अधिक है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,480 रुपये पर था. वहीं चांदी की कीमत 400 रुपये लुढ़ककर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं. जबकि पिछले सत्र में यह 91,900 रुपये पर थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा कीमती धातुओं का रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,324 यूएस डॉलर पर चल रहा, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 6 डॉलर अधिक है. वहीं चांदी की कीमत नरमी के साथ29.40 डॉलर प्रति औंस कारोबार कर रही थी. पिछले सत्र के दौरान यह 29.47 डॉलर प्रति औंस पर थी.
सोने-चांदी की कीमतों में हुए बदलाव पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को बाजार में डिमांड की कमी देखी गई. कमजोर रूख के बीच सोने का भाव सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स की निगाहें इस हफ्ते के अंत तक आने वाले अमेरिकी जीडीपी (27 जून), अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय मूल्य सूचकांक जैसे व्यापक आंकड़ों पर है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व कब ब्याज दर में बदलाव करना फैसला लेगा इन आंकड़ों से यह संकेत मिल सकता है.
फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण सिंह के मुताबिक अमेरिकी जीडीपी और व्यक्तिगत अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय मूल्य सूचकांक (पीसीई) के आंकड़ों से पहले सोने का भाव सीमित रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बाजार के लिए अल्पकालिक रुझान थोड़ा नकारात्मक है, लेकिन बुधवार से शॉर्ट कवरिंग शुरू होने की उम्मीद है.