scorecardresearch

HDFC Mutual Fund : 10 हजार की SIP से जमा हुए 8.30 करोड़ ! 27 साल पुराने इस लार्जकैप फंड का कमाल

Mutual Fund SIP: एक 27 साल पुरानी लार्जकैप स्कीम है, जिसने अपने निवेशकों को लॉन्च से अब तक एसआईपी और एकमुश्त रिटर्न पर लगातार शानदार रिटर्न दिया है.

Mutual Fund SIP: एक 27 साल पुरानी लार्जकैप स्कीम है, जिसने अपने निवेशकों को लॉन्च से अब तक एसआईपी और एकमुश्त रिटर्न पर लगातार शानदार रिटर्न दिया है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
what is asset allocation strategy

Mutual Fund SIP: देश के एक दशकों पुराने लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ने 27 साल में शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. (Image : Pixabay)

Old Large Cap Fund converts Rs 10,000 monthly SIP in Rs 8.30 crores: अगर आपसे कहा जाए कि हर महीने 10 हजार रुपये जमा करके 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जुटाया जा सकता है, तो क्या आप यकीन करेंगे? शायद नहीं. पहली बार में किसी को भी लग सकता है कि भला 10-10 हजार रुपये जोड़ने से इतनी बड़ी रकम कैसे जमा की जा सकती है! लेकिन ऐसा वाकई संभव है. सच तो यह है कि देश की एक दिग्गज म्यूचुअल फंड कंपनी के दशकों पुराने म्यूचुअल फंड ने यह कमाल कर दिखाया है. वो भी एक लार्ज कैप फंड के जरिए! हम बात कर रहे हैं एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) द्वारा लॉन्च 27 साल पुरानी स्कीम एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund) की. इस स्कीम का लॉन्च से अब तक का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) करीब 19 फीसदी रहा है.

10 हजार की SIP से कैसे बने 8.30 करोड़! 

HDFC AMC ने 11 अक्टूबर 1996 को लॉन्च अपने इस लार्ज कैप फंड के प्रदर्शन का एक कैलकुलेशन जारी किया है. इसके मुताबिक अगर किसी निवेशक ने स्कीम की शुरुआत से ही हर महीने एसआईपी (Mutual Fund SIP) के जरिए 10 हजार रुपये का निवेश किया होगा, तो 31 मई 2024 को उसके फंड की कुल वैल्यू करीब 8.30 करोड़ रुपये हो गई होगी. इस स्कीम के रिटर्न का पूरा कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं :

स्कीम का नाम : HDFC Top 100 Fund

Advertisment
  • लॉन्च की तारीख : 11 अक्टूबर 1996 

  • लॉन्च से 31 मई 2024 तक का औसत सालाना रिटर्न (एकमुश्त निवेश पर) : 19.18% 

  • लॉन्च से 31 मई 2024 तक का औसत सालाना रिटर्न (मंथली SIP पर) : 18.88% 

  • मंथली SIP की रकम : 10,000 रुपये 

  • 31 मई 2024 तक SIP के जरिए जमा कुल रकम : 33.20 लाख रुपये 

  • SIP इनवेस्टमेंट की 31 मई 2024 को वैल्यू :  8,30,99,000 (8.31 करोड़) रुपये

  • निवेश पर हुआ कुल फायदा : 7,97,79,000 (7.98 करोड़) रुपये

Also read : Quant Mutual Fund Case: क्वांट म्यूचुअल फंड पर फ्रंट-रनिंग के आरोपों का क्या है मतलब? क्या आपको भी हो सकता है नुकसान

एकमुश्त निवेश पर भी शानदार रिटर्न 

HDFC Top 100 Fund ने सिर्फ एसआईपी के जरिए किए गए इनवेस्टमेंट पर ही नहीं, एकमुश्त निवेश पर भी शानदार रिटर्न दिया है. स्कीम के लॉन्च के समय अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा, तो उसके इनवेस्टमेंट की वैल्यू 31 मई 2024 को करीब 1.28 करोड़ रुपये हो गई होगी. इस एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) स्कीम ने लॉन्च से अब तक लगातार बढ़िया मुनाफा दिया है. एचडीएफसी एएमसी की इस स्कीम का SIP रिटर्न पिछले एक साल में 29.85 फीसदी, 3 साल में 22.63 फीसदी, 5 साल में 22.25 फीसदी, 10 साल में 15.56 फीसदी और 15 साल में 14.45 फीसदी रहा है. एकमुश्त निवेश पर इसी स्कीम का रिटर्न 1 साल में 33.31 फीसदी, 3 साल में 19.27 फीसदी और 5 साल में 15.27 फीसदी रहा है.

Also read : Moody's Report: पानी की कमी कृषि, उद्योगों के लिए ठीक नहीं, फूड इंफ्लेशन और घटती आय से फैल सकती है सामाजिक अशांति : मूडीज

अच्छे निवेश और धैर्य से होता है वेल्थ क्रिएशन : नवनीत मुनोत 

एचडीएफसी एएमसी के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत ने HDFC Top 100 Fund के इस प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि "अच्छा निवेश + समय + धैर्य - यह इक्विटी इनवेस्टमेंट के जरिए वेल्थ क्रिएशन का जांचा-परखा सिद्धांत रहा है. एचडीएफसी टॉप 100 फंड इसी सिद्धांत पर चलते हुए समय की कसौटी पर खरा उतरा है. 27 साल से अधिक समय तक एचडीएफसी टॉप 100 फंड की वेल्थ क्रिएशन की यात्रा हमारे मजबूत रिसर्च और इनवेस्टमेंट प्रॉसेस की मिसाल है. जिसकी बदौलत यह फंड लंबे समय से कई मार्केट साइकल का सफलता के साथ सामना करता आ रहा है. एचडीएफसी एएमसी के सीनियर फंड मैनेजर (इक्विटीज), राहुल बैजल का कहना है कि पिछले 27 वर्षों के दौरान एचडीएफसी टॉप 100 फंड का शानदार प्रदर्शन मजबूत रिसर्च और डिसिप्लिन के साथ अच्छी तरह से स्थापित बिजनेस में किए गए निवेश का नतीजा है. उन्होंने कहा कि लार्ज-कैप स्टॉक स्थिरता के साथ बेहतर रिस्क एडजस्टेड रिटर्न देते हैं, जो लंबी अवधि के लिए इनवेस्टमेंट के बेहतर मौकों की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाते हैं."

Also read : Explained : टैक्स एग्जम्प्शन और डिडक्शन का क्या है मतलब? टैक्स रिटर्न भरने से पहले समझ लें इनका अंतर

पोर्टफोलियो में 80% से ज्यादा लार्ज कैप शेयर

HDFC Top 100 Fund एक लार्जकैप इक्विटी फंड है, जो डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को फॉलो करता है. लार्ज कैप फंड होने के कारण इस स्कीम के पोर्टफोलियो का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा लार्जकैप शेयर्स में लगाना जरूरी है. सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अभी इस फंड का 80.48 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप में, 5.68 फीसदी मिड कैप में और 13.38 फीसदी हिस्सा अन्य इक्विटी में लगा हुआ है. कुल मिलाकर इस स्कीम का 99 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इक्विटी में लगा हुआ है. 

Also read : Mutual Fund: सिर्फ 5000 के SIP से 5 साल में जमा हुए 9.5 लाख, इस इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने दिया करीब 48% एन्युलाइज्ड रिटर्न

सावधानी से करें फैसला 

इस फंड के पिछले प्रदर्शन के सभी आंकड़े यहां सिर्फ जानकारी के लिए दिए गए हैं. हमारा मकसद निवेश की सलाह देना नहीं है. इक्विटी फंड होने की वजह से इस स्कीम में किए गए निवेश के साथ मार्केट रिस्क जुडा हुआ है और पिछला प्रदर्शन भविष्य में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं देता. यह इक्विटी फंड वेरी हाई रिस्क कैटेगरी में आता है. लिहाजा निवेश का कोई भी फैसला करने से पहले अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखें और अपने निवेश सलाहकार की सलाह जरूर लें.

HDFC Mutual Fund Mutual Fund SIP Mutual Fund