scorecardresearch

Gold Price: सोना 1750 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव 2700 रुपये गिरा

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,750 रुपये घटकर 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,550 रुपये पर बंद हुआ था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,750 रुपये घटकर 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,550 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
silver prices crash, gold prices fall, heavy drop in silver rates, Rs 4900 fall in silver, gold and silver market news, silver prices November 2024, gold price update, MCX silver futures, geopolitical tensions impact on gold

Gold Rate: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही.(Image: Pixabay)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट आई. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 1,750 रुपये घट गया, तो चांदी की कीमत भी 2,700 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. शादी सीजन के बीच कीमती धातुओं की कीमतों में आई नरमी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माना जा रहा है.

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन गिरा सोने-चांदी का भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,750 रुपये घटकर 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,550 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,700 रुपये लुढ़ककर 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 94,000 रुपये पर था.

Advertisment

Also read : Safety Rating : ये हैं सेफ ड्राइविंग के लिहाज से टॉप 13 कारें, ग्लोबल क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी (कमोडिटी और करेंसी) ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण कॉमेक्स पर कीमतें 2,600 डॉलर से नीचे बनी रहीं, जिससे सोने पर दबाव बना रहा. एमसीएक्स में सोना गिरकर 10 अक्टूबर के बाद पहली बार 75,000 रुपये से नीचे आ गया. उन्होंने कहा कि मौजूदा गिरावट का रुझान बताता है कि आगे भी कमजोरी बनी रह सकती है, अगर कॉमेक्स सोना 2,600 डॉलर से नीचे रहता है और अपकमिंग कारोबारी सत्र में 2,500 डॉलर के स्तर को छूता है, तो कीमतें 72,000 रुपये तक गिर सकती हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 19.90 डॉलर यानी 0.76 फीसदी नरमी के साथ 2,597.80 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से आर्थिक आशावाद को बढ़ावा मिलने के बीच मंगलवार को सोने में गिरावट जारी रही, जिससे डॉलर में तेजी आई. वहीं चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 0.6 फीसदी घटकर 30.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Also read : EPFO की वेज सीलिंग लिमिट बढ़ाए जाने की चर्चा, क्या है इसका मतलब? उदाहरण की मदद से समझें आप पर क्या होगा असर?

आपके यहां कितना है 18 और 22 कैरेट गोल्ड का दाम

दिल्ली में 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 1,750 रुपये घटकर 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया. जबकि सोमवार को ये 79,150 रुपये पर था. इस बीच आपके यहां 18 और 22 कैरेट गोल्ड का दान कितना है, यहां सिटी के हिसाब से डिटेल चेक कर सकते हैं.

शहर
18 कैरेट गोल्ड (10g)
22 कैरेट गोल्ड (10g)
Ahmedabad
₹56,295
₹68,805
Amritsar
₹56,325
₹68,842
Aurangabad
₹56,325
₹68,842
Bangalore
₹56,265
₹68,768
Belgaum
₹56,370
₹68,897
Bhopal
₹56,385
₹68,915
Bhubaneswar
₹56,235
₹68,732
Chandigarh
₹56,325
₹68,842
Chennai
₹56,490
₹69,043
Coimbatore
₹56,490
₹69,043
Delhi
₹56,228
₹68,723
Faridabad
₹56,310
₹68,823
Gurgaon
₹56,310
₹68,823
Guwahati
₹56,445
₹68,988
Hyderabad
₹56,415
₹68,952
Indore
₹56,385
₹68,915
Jaipur
₹56,318
₹68,833
Kanpur
₹56,340
₹68,860
Kerala
₹56,498
₹69,053
Kochi
₹56,498
₹69,053
Kolhapur
₹56,325
₹68,842
Kolkata
₹56,250
₹68,750
Lucknow
₹56,340
₹68,860
Ludhiana
₹56,325
₹68,842
Madurai
₹56,490
₹69,043
Mangalore
₹56,370
₹68,897
Meerut
₹56,340
₹68,860
Mumbai
₹56,325
₹68,842
Mysore
₹56,370
₹68,897
Nagpur
₹56,325
₹68,842
Nashik
₹56,325
₹68,842
Noida
₹56,340
₹68,860
Odisha
₹56,340
₹68,860
Patna
₹56,295
₹68,805
Pune
₹56,325
₹68,842
Punjab
₹56,325
₹68,842
Rajahmundry
₹56,415
₹68,952
Rajkot
₹56,400
₹68,933
Surat
₹56,400
₹68,933
Thane
₹56,325
₹68,842
Thiruvananthapuram
₹56,498
₹69,053
Thrissur
₹56,498
₹69,053
Tirupati
₹56,415
₹68,952
Vadodara
₹56,400
₹68,933
Varanasi
₹56,340
₹68,860
Vijayawada
₹56,415
₹68,952
Visakhapatnam
₹56,415
₹68,952

Silver Rate Gold Price In India Silver Price Silver Rate Today Gold Price