scorecardresearch

Safety Rating : ये हैं सेफ ड्राइविंग के लिहाज से टॉप 13 कारें, ग्लोबल क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

GNCAP Rating: अगर आप खुद और परिवार के लिए सबसे सुरक्षित कार की तलाश कर रहे हैं तो यहां ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार हासिल किए कारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

GNCAP Rating: अगर आप खुद और परिवार के लिए सबसे सुरक्षित कार की तलाश कर रहे हैं तो यहां ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार हासिल किए कारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maruti Suzuki Airbag, Maruti Suzuki Safety Rating

Global NCAP Rating: वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से Global NCAP क्रैश टेस्ट में सबसे सुरक्षित कारों की एक लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं. 

Top 10 safest cars in India: भारत सड़क हादसों से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर है. सड़क परिवहन मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 साल (2014-2023) में सड़क हादसों में करीब 15.3 लाख लोगों ने जान गंवाई है. उससे पहले वाले दशक (2004-2013) के दौरान, देश में सड़क हादसों की वजह से 12.1 लाख की मौत दर्ज की गई थी. सिर्फ एक कैलेंडर ईयर में, 2022 के दौरान सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालों की संख्या 1,68,491 और 4,43,366 लोग घायल हुए थे. ऐसे माहौल में, देश की सड़कों पर चलने के लिए ऐसी गाड़ियों का चयन करना जो टकराव के सुरक्षा सुनिश्चित करें, बहुत जरूरी है. सुरक्षा के लिहाज से Global NCAP क्रैश टेस्ट में सबसे सुरक्षित कारों की एक लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं. 

रैंकब्रांड और मॉडलवयस्कों की सुरक्षा के लिए GNCAP क्रैश टेस्ट में कार को 17/34 में से कितने मिले स्कोरबच्चों की सुरक्षा के लिए GNCAP क्रैश टेस्ट में कार को 49 में से कितने मिले स्कोरकार बॉडी टाइप
1Tata Harrier5 stars (33.05 max 34 points)*5 stars (45.00 max 49 points)5 door SUV
1Tata Safari5 stars (33.05 max 34 points)*5 stars (45.00 max 49 points)5 door SUV
2Tata Nexon5 stars (32.22 max 34 points)*5 stars (44.52 max 49 points)5 door SUV
32024 Maruti Suzuki New DZIRE5 stars (31.24 max. 34.00 points)4 stars (39.2 max. 49.00)5 door Sedan
4Volkswagen Virtus5 stars (29.71 max 34 points)*5 stars (42.00 max 49 points)5 door sedan
4Skoda Slavia5 stars (29.71 max 34 points)*5 stars (42.00 max 49 points)5 door sedan
5Skoda Kushaq5 stars (29.64 max 34 points)*5 stars (42.00 max 49 points)5 door SUV
5Volkswagen Taigun5 stars (29.64 max 34 points)*5 stars (42.00 max 49 points)5 door SUV
6Mahindra Scorpio-N5 stars (29.25 max 34 points)*3 stars (28.93 max 49 points)5 door SUV
7Hyundai Verna5 stars (28.18 max 34 points)*5 stars (42.00 max 49 points)5 door sedan
8Tata Punch5 stars (16.45 max. 17.00 points)4 stars (40.89 max. 49.00 points)5 door SUV
9Tata Altroz5 stars (16.13 max. 17.00 points)3 stars (29.00 max. 49.00 points)5 door hatchback
10Mahindra XUV 7005 stars (16.03 max. 17.00 points)4 stars (41.66 max. 49.00)5 door SUV

(नोट- यह लिस्ट फोर्ब्स इंडिया द्वारा तैयार की गई है. वयस्कों की सुरक्षा के लिहाज से नए प्रोटोकॉल के तहत जिन कारों को GNCAP क्रैश टेस्ट में अधिकतम 34 प्वॉइंट स्कोर के साथ टेस्टिंग किया गया है, उन्हें उपरोक्त लिस्ट के तीसरे कॉलम में स्टार सिंबल के साथ मार्क किया गया है.)

Also read : NFO Alert ! श्रीराम एएमसी ने लॉन्‍च किया मल्‍टी सेक्‍टर रोटेशन फंड, खास है इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी, LTCG बेनेफिट से सेक्टर ट्रैप सेफ्टी

वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से उपरोक्त लिस्ट में Global NCAP क्रैश टेस्ट में बेहतर सेफ्टी रेटिंग्स हासिल करने वाले सबसे सुऱक्षित कार शामिल हैं. यहां एक-एक की डिटेल पढिए.

Tata Harrier और Tata Safari

टाटा मोटर्स की दोनों 5 डोर SUV को सेफ्टी रेटिंग में पहली रैंक हासिल है. दोनों कारें बच्चों और वयस्कों की सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हैं. Global NCAP क्रैश टेस्ट में दोनों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. वयस्कों की सुरक्षा के लिए क्रैश टेस्ट में हैरियर को 34 प्वाइंट में से 33.05 स्कोर, सफारी को 32.22 स्कोर हासिल है. वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए हैरियर और सफारी को अधिकतम 49 प्वाइंट में से 45 स्कोर हासिल है.

Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन सबसे सुरक्षित कारों में एक है. Global NCAP क्रैश टेस्ट में इसे दूसरी रैंक हासिल है और इसको टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. वयस्कों की सुरक्षा के लिए क्रैश टेस्ट में नेक्सॉन को नए स्टैंडर्ड से हुई टेस्टिंग में 34 प्वाइंट में से 32.22 स्कोर और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 प्वाइंट में से 44.52 स्कोर हासिल है.

2024 Maruti Suzuki New DZIRE

इस लिस्ट में तीसरे रैंक पर हाल में नई मारुति सुजुकी डिजायर ने जगह बनाई है. चौथी जनरेशन वाली डिजायर को वयस्कों के लिए 5 स्टार मिली है. जबकि वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुरानी डिजायर को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2 ही स्टार हासिल है. 

Also read : Car Discount: मारुति, हुंडई की गाड़ियों पर पैसे बचाने का मौका, नवंबर में किस मॉडल पर कितनी मिल रही है छूट

Tata Punch

लिस्ट नें 8वीं रैंक पर टाटा पंच है. भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत वाली सुरक्षित कारों में से एक है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिए इसे 5-स्टार रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है. वयस्कों की सुरक्षा के लिए क्रैश टेस्ट में पंच को 17 में से 16.45 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 40.89 अंक हासिल है.

Also read : Highest SIP Return : 10 साल में सबसे ज्‍यादा एसआईपी रिटर्न वाले 10 फंड, 23 से 27% सालाना की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

भारत में अब यहां की परिस्थितियों के हिसाब से गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग के लिए भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) यानी BNCAP क्रैश टेस्ट है. हालांकि ये एक स्वैच्छिक एसेसमेंट प्रोग्राम है.

क्या है Bharat NCAP?

भारत NCAP एक रेटिंग आधारित सुरक्षा मूल्यांकन है जो भारतीय कारों की सुरक्षा को विभिन्न मानकों पर मापता है. हालांकि ये वैश्विक मानकों के टेस्टिंग प्रोटोकॉल के अनुरूप है. 

सेफ्टी स्टैंडर्ड दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भिन्न हो सकते हैं, इसलिए क्षेत्र के NCAP आवश्यकताओं के आधार पर यात्रियों की सुरक्षा का मूल्यांकन करना जरूरी है. हालांकि किसी कार मॉडल को दुनिया के अन्य NCAP प्रोग्राम में अच्छी रेटिंग मिली हो, इसका मतलब यह नहीं है कि वह कार भारत NCAP में भी उतनी ही अच्छी प्रदर्शन करेगी, क्योंकि यह निर्माण स्थान और गुणवत्ता पर निर्भर करता है. 

कुछ बाजारों के लिए कुछ कार मॉडल को मिनिमम सेफ्टी स्टैंडर्ड के साथ विकसित किया गया है, क्योंकि वहां बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग की डिमांड कम होती है. इसके अलावा, वाहन सुरक्षा में तकनीकी प्रगति को भारत NCAP के साथ लागू करना आसान होगा, जब भी जरूरत पड़ेगी, नियम बनाने और लागू करने से पहले. नतीजतन भारतीय उपभोक्ताओं को ऐसी कई गाड़ियों तक पहुंच मिलेगी जो न्यूनतम नियामक मानकों से काफी बेहतर होंगी.

Global Ncap Test Global Ncap Crash Test Safe Investment Child Safety