scorecardresearch

Gold Price Today: सोना 122 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव गिरा

दिल्ली के स्थानीय बाजारों में सोने का भाव लगभग स्थिर 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी की कीमत 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.

दिल्ली के स्थानीय बाजारों में सोने का भाव लगभग स्थिर 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी की कीमत 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Loan rate

Gold, Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त डिलिवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 122 रुपये या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 71,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. दिन के कारोबार के दौरान यह कीमती धातु 71,432 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई. वहीं स्पॉट और फ्यूचर बाजार में भी चांदी की कीमतों में गिरावट आई. एमसीएक्स में सितंबर डिलिवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले फ्यूचर सिल्वर की कीमत 81 रुपये घटकर 89,669 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई.

दिल्ली के स्थानीय बाजारों में सोने का भाव लगभग स्थिर 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी की कीमत 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. मुंबई के बाजार में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड का भाव 71,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव 88,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. 

Advertisment

Also read : New Recharge Plan: बुधवार से जियो, एयरटेल के प्लान महंगे, आपकी जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ, प्लान लिस्ट

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी ने बताया कि सोने का भाव एक सीमित रेंज में कारोबार कर रहा था. जिससे निवेशकों के बीच चिंता बनी हुई है. साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की अनिश्चितता और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से भी कारोबार संकेत ले रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रूख

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव नरमी के साथ 2,329.60 यूएस डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव कमजोर रूख के साथ 29.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण (Chair Jerome Powell's speech) पर रहने वाली है. उन्होंने बताया कि इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल (US non-farm payroll), फैक्ट्री ऑर्डर डेटा (factory orders) और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) मीटिंग मिनट्स पर भी होगा. फंडामेंटल करेंसी और कमोडिटीज के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण सिंह के मुताबिक एडीपी रोजगार (ADP employment), आईएसएम सेवाओं (ISM services), नॉन फार्म पेरोल (nonfarm payroll) जैसे व्यापक अमेरिकी आंकड़ों के आने से पहले सोना मामूली पॉजिटिव सकेंत के साथ सीमित रेंज में कारोबार कर सकता है.

Also read : Small Cap Investment : स्मॉल कैप इनवेस्टमेंट की क्या है सही रणनीति? इस हाई रिटर्न-हाई रिस्क कैटेगरी में क्यों लगाएं पैसे

अमेरिका के व्यापक आंकड़े फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती किए जाने के संकेत और सोने के भाव पर असर डाल सकते हैं. जानकारों का कहना है कि सोने का भाव एक रेंज में बना हुआ है क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. इसके अलावा फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने पर निवेशक के गोल्ड में निवेश की उम्मीद है. वे सितंबर की बैठक में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती करने की संभावना को जारी भी रख सकते हैं.

Gold Rates Today Silver Rate Today