scorecardresearch

Airtel vs Jio vs Vodafone Idea : जियो और एयरटेल रिचार्ज प्लान के पुराने रेट और नए रेट, अब कितना महंगा

जियो और एयरटेल, दोनों टेलीकॉम कंपनियों के एन्युअल प्लान की कीमत 2999 रुपये है. बुधवार से इस प्लान की कीमत 600 रुपये बढ़ जाएगी. यानी ग्राहकों को एन्युअल प्लान के लिए 3599 रुपये चुकाने होंगे. यहां प्लान लिस्ट देख सकते हैं.

जियो और एयरटेल, दोनों टेलीकॉम कंपनियों के एन्युअल प्लान की कीमत 2999 रुपये है. बुधवार से इस प्लान की कीमत 600 रुपये बढ़ जाएगी. यानी ग्राहकों को एन्युअल प्लान के लिए 3599 रुपये चुकाने होंगे. यहां प्लान लिस्ट देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
New Recharge Plan

रिलायंस जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान कल यानी बुधवार 3 जुलाई से महंगे हो जाएंगे. पिछले हफ्ते टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ाने का एलान किया था. मौजूदा रिचार्ज प्लान की तुलना में टेलीकॉम कंपनियों ने 22 फीसदी तक कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. अब से कुछ ही घंटे बाद नए प्लान लागू हो जाएंगे. 

बुधवार से 28 दिन वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 34 रुपये अधिक यानी 189 रुपये चुकाने होंगे. इसके एन्युअल वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के लिए 340-600 रुपये तक अधिक यानी 1,899 रुपये और 3,599 रुपये चुकाने होंगे. कल से 22 फीसदी तक प्लान महंगे हो जाएंगे. जियो के ग्राहकों को बुधवार से किस प्लान के कितने पैसे अधिक खर्च करने होंगे यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.  

Advertisment

Also read : Small Cap Investment : स्मॉल कैप इनवेस्टमेंट की क्या है सही रणनीति? इस हाई रिटर्न-हाई रिस्क कैटेगरी में क्यों लगाएं पैसे

कल से कितना महंगा हो जाएगा रिलायंस का रिचार्ज प्लान

मौजूदा प्लानवैलिडिटी/फायदे (अनलिमिटेड वॉयस, SMS)नया प्लान (3 जुलाई से लागू)कितना महंगा
155 रुपये28 दिन, 2GB189 रुपये34 रुपये
209 रुपये28 दिन, 1GB/दिन249 रुपये40 रुपये
239 रुपये28 दिन, 1.5GB/दिन299 रुपये60 रुपये
299 रुपये28 दिन, 2GB/दिन349 रुपये50 रुपये
349 रुपये28 दिन, 2.5GB/दिन399 रुपये50 रुपये
399 रुपये28 दिन, 3GB/दिन449 रुपये50 रुपये
479 रुपये56 दिन, 1.5GB/दिन579 रुपये100 रुपये
533 रुपये56 दिन, 2GB/दिन629 रुपये96 रुपये
395 रुपये84 दिन, 6GB479 रुपये84 रुपये
666 रुपये84 दिन, 1.5GB/दिन799 रुपये133 रुपये
719 रुपये84 दिन, 2GB/दिन859 रुपये140 रुपये
999 रुपये84 दिन, 3GB/दिन1,199 रुपये200 रुपये
1,559 रुपये336 दिन, 24GB1,899 रुपये340 रुपये
2,999 रुपये365 दिन, 2.5GB/दिन3,599 रुपये600 रुपये

Also read : FD Rates: जुलाई में इन बैंकों ने एफडी दर में किए बदलाव, अब मिल रहा है 8.75% तक ब्याज, फुल लिस्ट

इसी तरह, एयरटेल के प्लान भी बुधवार से महंगे हो जाएंगे. एयटरेट यूजर के जेब पर कल से कितना बोझ बढ़ने वाला है यहां प्लान और वैलिडिटी के आधार पर डिटेल दिए गए हैं.

बुधवार से कितना महंगा हो जाएगा एयरटेल का रिचार्ज प्लान

मौजूदा प्लान (रु)

वैलिडिटी/फायदे 

(अनलिमिटेड वॉयस, 100SMS/दिन)

नया प्लान - रुपये

(3 जुलाई लागू)

कितना हुआ महंगा (रु)

179

28 दिन, 2GB

199

20

455

84 दिन, 6GB

509

54

265

28 दिन, 1GB/दिन

299

34

299

28 दिन, 1.5GB/दिन

349

50

359

28 दिन, 2.5GB/दिन

409

50

399

28 दिन, 3GB/दिन

449

50

479

56 दिन, 1.5GB/दिन

579

100

549

56 दिन, 2GB/दिन

649

100

719

84 दिन, 1.5GB/दिन

859

140

839

84 दिन, 2GB/दिन

979

140

1,799

365 दिन, 24GB

1,999

200

2,999

365 दिन, 2GB/दिन

3,599

600

वोडाफोन आइडिया रिचार्ज प्लान के पुराने और नए रेट (Vi Old versus new prepaid plans)

इसके अलावा वोडाफोन आइडिया रिचार्ज प्लान भी कल यानी गुरूवार से महंगे होने वाले हैं. यहां Vi रिचार्ज प्लान के नए और पुराने रेट चेक कर सकते हैं.

मौजूदा प्लान

वैलिडिटी/फायदे

नया प्लान (4 जुलाई से लागू)

कितना महंगा

179 रुपये

28दिन, 2GB,अनलिमिटेड काल, 300 SMS

199 रुपये

20 रुपये

459 रुपये

84 दिन, 6GB,अनलिमिटेड काल, 300 SMS

509 रुपये

50 रुपये

1,799 रुपये

365 दिन, 24GB,अनलिमिटेड काल, 300 SMS

1,999 रुपये

200 रुपये

269 रुपये

28दिन, 1GB/दिन, अनलिमिटेड काल, 100 SMS/दिन

299 रुपये

30 रुपये

299 रुपये

28 दिन, 1.5GB/दिन, अनलिमिटेड डेटा (12am to 6am),वीकेंड डेटा रोलओवर,डेटा डीलाईट, अनलिमिटेड काल, 100 SMS/दिन

349 रुपये

50 रुपये

319 रुपये

1 महीने, 2GB/दिन, अनलिमिटेड डेटा (12am to 6am), अनलिमिटेड काल, वीकेंड डेटा रोलओवर,डेटा डीलाईट, 100 SMS/दिन

379 रुपये

60 रुपये

479 रुपये

56 दिन, 1.5GB/दिन, अनलिमिटेड डेटा (12am to 6am), अनलिमिटेड काल, वीकेंड डेटा रोलओवर,डेटा डीलाईट, 100 SMS/दिन

579 रुपये

100 रुपये

539 रुपये

56 दिन, 2GB/दिन, अनलिमिटेड डेटा (12am to 6am), अनलिमिटेड काल, वीकेंड डेटा रोलओवर,डेटा डीलाईट, 100 SMS/दिन

649 रुपये

110 रुपये

719 रुपये

84 दिन, 1.5GB/दिन, अनलिमिटेड डेटा (12am to 6am), अनलिमिटेड काल, वीकेंड डेटा रोलओवर,डेटा डीलाईट, 100 SMS/दिन

859 रुपये

140 रुपये

839 रुपये

84दिन, 2GB/दिन, अनलिमिटेड डेटा (12am to 6am), अनलिमिटेड काल, वीकेंड डेटा रोलओवर,डेटा डीलाईट, 100 SMS/दिन

979 रुपये

140 रुपये

2,899 रुपये

365 दिन, 1.5GB/दिन, अनलिमिटेड डेटा (12am to 6am), अनलिमिटेड काल, वीकेंड डेटा रोलओवर,डेटा डीलाईट, 100 SMS/दिन

3,499 रुपये

600 रुपये

Airtel Reliance Jio